Pal Pal India

बिजली मंत्री ने किया टॉपर बच्चों को सम्मानित

 
बिजली मंत्री ने किया टॉपर बच्चों को सम्मानित
सिरसा, 29 अगस्त। रानियां विधानसभा के सरकारी स्कूल के 10वीं व बारहवीं कक्षा के टॉपर बच्चों को कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने स्मृति देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की पौत्री व पौत्र मौजूद रहे।
बच्चों का बिजली मंत्री ने उत्साह बढ़ाया व बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा दी। रानियां से आये हुए सभी बच्चों को रणजीत सिंह चौटाला की पोत्री गायत्री चौटाला ने अपने हाथों से भोजन परोसा। मंत्री रणजीत सिंह के पौत्र सूर्य प्रकाश ने भी स्कूली बच्चों से विशेष चर्चा की और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि बच्चों ने बोर्ड की कक्षाओं में टॉपर स्थान हासिल करके अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। बच्चों ने यह जता दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। उनको पूरा उत्साह और हौसला देने की जरूरत है। खेलों के साथ साथ बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व काम कर रहे हैं।