Pal Pal India

गुरुग्राम में बसई रोड पर धंसी सडक़ गड्ढे में तब्दील

 
  गुरुग्राम में बसई रोड पर धंसी सडक़ गड्ढे में तब्दील
गुरुग्राम, 10 अगस्त  यहां बसई रोड पर शनिवार को सडक़ धंस गई। गनीमत यह रही कि उस समय यातायात थोड़ी दूर पर था। अगर कोई गाड़ी वहां पर होती तो इस गहरे गड्ढे में समा जाती। सडक़ धंसने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने सडक़ को दोनों ओर से बंद करके वहां पर बैरिकेडिंग करवा दी। समाचार लिखे जाने तक सडक़ मरम्मत नहीं की गई थी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को बसई रोड पर यातायात सामान्य दिनों की तरह से चल रहा था। बरसात भी हो रही थी। इसी बीच दोपहर को बसई रोड पर डाकघर के सामने सडक़ धंस गई। गहरा गड्ढा हो गया। जब सडक़ धंसी तब वाहन कुछ दूरी पर ही थे। ऐहतियात के तौर पर लोग वाहन लेकर आगे नहीं बढ़े। इस दौरान काफी लंबा जाम लग गया। लोगों ने अपने स्तर पर रास्ता बंद करके वाहनों को डायवर्ट करने का प्रयास किया। सूचना पाकर सरकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और धंसी सडक़ की बेरिकेडिंग करके रास्ते को बंद कर दिया। देर शाम तक सडक़ की मरम्मत नहीं की गई थी।