हरियाणा में मंत्रियों के पोर्टफोलियो बदले

चंडीगढ़, 10 जनवरी। हरियाणा सरकार में 12 विभागों के विलय के बाद मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल किया गया है। गृह मंत्री को इस बदलाव में बड़ा झटका लगा है। गृहमंत्री से दो विभाग वापस ले लिए गए। इसमें विज्ञान, तकनीक और तकनीकी शिक्षा चले गए हैं। कंवरपाल गुर्जर के पास शिक्षा विभाग बना रहेगा।
उच्च शिक्षा मंत्रालय कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को दे दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग कंवरपाल गुर्जर के पास ही रहेगा। इसके साथ ही कंवरपाल गुर्जर को पर्यावरण वन्य प्राणी विभाग की जिम्मेदारी सीएम ने दी है। सहकारिता मंत्री बनवारी लाल को जन स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है। बनवारी लाल के पास सहकारिता विभाग पहले ही है, अब उनको जन स्वास्थ्य विभाग भी दिया गया है।
सुरक्षित रहे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के मंत्रियों के विभागों में हुए फेरबदल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सेफ रहे। इनके पास 7 विभाग बचे हुए हैं। इनमें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, आबकारी एवं कराधान, उद्योग एवं वाणिज्य, लोक निर्माण, खाद्य, जन आपूर्ति व उपभोक्ता मामले, नागरिक उड्डयन और पुनर्वास शामिल हैं। हालांकि चर्चाएं थीं कि दुष्यंत के पास विभागों का वजन कम किया जा सकता है।
हरियाणा का बंट गया शिक्षा विभाग
विभागों के मर्जर के बाद शिक्षा विभाग बंट गया है। कंवरपाल गुर्जर को स्कूली शिक्षा व मूलचंद शर्मा को उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। मूलचंद शर्मा के पास अब यातायात, खनन एवं भूगर्भ, चुनाव और उच्च शिक्षा विभाग हैं। जबकि कंवरपाल गुर्जर के पास अभी स्कूली शिक्षा, संसदीय कार्य, सत्कार, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव, सभ्यता व पर्यटन शामिल हैं।