Pal Pal India

10 सालों में गरीब, मध्यम व हर वर्ग हुआ दुखी: कुमारी सैलजा​​​​​​​

 बीजेपी ने महंगाई व बेरोजगारी से तोड़ी सबकी कमर, भ्रष्टाचार खत्म करने की बजाय बढ़ाया
 
 10 सालों में गरीब, मध्यम व हर वर्ग हुआ दुखी: कुमारी सैलजा​​​​​​​
 बीजेपी ने महंगाई व बेरोजगारी से तोड़ी सबकी कमर, भ्रष्टाचार खत्म करने की बजाय बढ़ाया सिरसा, 20 मई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के राज में 10 साल में हर वर्ग दुखी हुआ है। गरीब व मध्यम वर्ग की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर बनी हुई है। बीजेपी के राज में बेरोजगारी पिछले 45 सालों में चर्म पर पहुंच चुकी है। भ्रष्टाचार खत्म करने की बजाय बीजेपी ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए धन इक्कठा करने का काम किया है। ईडी और सीबीआई पिछे लगा कर बीजेपी ने भ्रष्टाचार किया है। देश की 40 प्रतिशत संपत्ति महज एक प्रतिशत लोगों के पास है। काला धन लाने की बात करने वाले बीजेपी नेता खुद 3-4 अमीरों की झोली में बैठ गए। बोलते हैं विश्व गुरु बनेंगे पर यहां की जनता की समस्याओं का समाधान कर नहीं पाए। कुमारी सैलजा बीती रात को सिरसा की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम सिरसा में आकर क्या कहेंगे क्यों कि यूपी में महिलाओं व गरीबों पर अत्याचार हो रहे है। उनके जुमले यहां नहीं चलने वाले। उनको अपने ड्रामे यूपी में ही करने चाहिए। सिरसा में बुलडोजर शो निकाल कर लोगों में भय का माहौल बनाने का प्रयास किया गया पर यहां के लोग डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक मामलों में बीजेपी ने देश को नंबर वन बना दिया है। उन्होंने कहा कि सर्वे में आप लोगों ने कुमारी सैलजा को सिरसा भेजने की बात कही थी और मैं आपके बीच आ गई हूं। अब चुनाव आपका है। आप लोगों ने पहले मेरे पिता जी चौ. दलबीर सिंह को व बाद में मुझे भी बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। अब भी वैसे ही देना है। सांसद बनने के बाद पांच साल तक आपकी समस्याओं का हल करना मेरा काम है। इस दौरान लोगों ने कुमारी सैलजा व अन्य कांग्रेस नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि मोदी ने देश-प्रदेश में 10 साल के भाजपा के कुशासन को सुशासन के तौर पर पेश करने की निरर्थक कोशिश की है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा, मोदी-मनोहर के 10 साल के कुशासन को प्रदेश के लोग भुगत चुके हैं। जनत अब इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। हरियाणा की धरा पर प्रधानमंत्री ने एक भी शब्द ऐसा नहीं बोला, जिससे हरियाणवी गौरवांवित महसूस कर सकें। क्योंकि, भाजपा सरकार ने कोई ऐसा कार्य किया ही नहीं, जिसका जिक्र करने की वे हिम्मत कर पाएं। इसलिए उन्होंने सिर्फ और सिर्फ झूठ व जुमलों को सहारा लिया। कुमारी सैलजा ने कहा कि चार चरण के मतदान के बाद साफ हो चुका है कि भाजपा और मोदी देश की सत्ता से जा रहे हैं, कांग्रेस व इंडिया गठबंधन आ रहा है। हरियाणा के लोगों को मोदी या भाजपा से राम के नाम का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल-खडगे ने कांग्रेस पार्टी की ओर से जिन 5 न्याय व 25 गारंटी को देने का वादा किया है, वे हर देशवासी का जीवन बदलने के लिए काफी हैं। 4 जून के बाद सरकार बनते ही इन्हें लागू कर दिया जाएगा। कांग्रेस ने खूब नौकरियां दी। आज भी वादा करते हैं कि अपने घोषणा पत्र के मुताबिक किसान, महिला, श्रमिक, युवा के साथ ही सभी की बराबर हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे। भाजपा ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया। नौजवान भटक रहा है। अग्निवीर स्कीम लाकर सेना में जाने का रास्ता भी बंद कर दिया। यह ऐसी स्कीम है, जिसमें बाप से पहले बेटा रिटायर हो जाएगा। फिर क्या होगा उसके भविष्य का। यह सरकार महंगाई चरम पर पहुंचा चुकी है। किसान को बर्बाद करने पर तुली है। शिक्षा नीति को तहस नहस कर रही है। हर दफ्तर में भ्रष्टाचार बढ़ चुका है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरभान मेहता, नवीन केडिया, राजकुमार शर्मा, अमीर चावला, कुलदीप गदराना, पूर्व चैयरमेन रणधीर सिंह, कृष्णा फौगाट, आंनद बियानी, बूटा सिंह थिंड, दुर्गा सिंह, गुरनाम सिंह छब्बर आदि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे।