Pal Pal India

अमृतपाल के समर्थकों को पुलिस ने किया नजरबंद

टोल प्लाजा पर पुलिस बल किया तैनात   
 
अमृतपाल के समर्थकों को पुलिस ने किया नजरबंद

सिरसा, 19 मार्च। पंजाब में अमृतपाल की गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस की ओर से छापा कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में अमृतपाल के समर्थन में आए सिरसा के कई समर्थकों ने टोल प्लाजा को जाम करने की चेतावनी दी तो पुलिस ने सुबह ही समर्थकों के घर पर दस्तक दे दी और उन्हें नजरबंद कर दिया। हालांकि भावदीन टोल प्लाजा पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया है। भावदीन टोल प्लाजा पर पहुंचे कई लोगों को पुलिस ने पहले ही खदेड़ दिया।


खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी करने के लिए पंजाब पुलिस की ओर से शनिवार से प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके चलते उसके समर्थकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। सिरसा के किसान नेता भूपेंद्र सिंह वैदवाला ने अमृतपाल के समर्थन में भावदीन टोल प्लाजा को जाम करने का बीती रात एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और सभी समर्थकों को टोल प्लाजा पर सुबह 10 बजे एकत्र होने की जानकारी दी।

a

मामले की सूचना सिरसा पुलिस को मिली तो पुलिस ने सुबह छह बजे ही भूपेंद्र सिंह वैदवाला के घर पर दस्तक दे दी और उसे नजरबंद कर दिया। वहीं उसके घर के बाहर पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया। वहीं भावदीन टोल प्लाजा की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया। सुबह अमृपाल के कई समर्थक टोल प्लाजा पर एकत्र हुए तो पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। हालांकि अभी टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात है और प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा जा रहा है। 

b



कालांवाली व डबवाली में भी लगातार बढ़ाई पुलिस ने गश्त 
अमृतपाल और डबवाली के साथ लगते पंजाब के गांव पथराला में रेल की पटरी उखाडऩे और वहां पर खालिस्तान के झंडे लगाने मामले को लेकर बीते दिन से ही पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस की ओर से कालांवाली और डबवाली के क्षेत्र में नाकों पर सख्ती की गई है। नाकों पर वाहन की लगातार चेकिंग की जा रही है ताकि सिरसा जिले में कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके।