कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : आस्था मोदी
Jul 24, 2024, 20:58 IST
फतेहाबाद, 24 जुलाई एसपी आस्था मोदी ने कहा है कि सावन में कांवड़ मेला 22 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त शिव रात्रि तक जारी रहेगा। फतेहाबाद पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो और कानून व्यवस्था सुचारू रहे।
बुधवार को एसपी आस्था मोदी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सडक़ पर अलग से लेन बनाई गई है। श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव के लिए रूटों पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्थापित किए गए शिविरों की निगरानी की जा रही है। जिले में श्रद्धालु हरिद्वार से पैदल चलकर कावड़ लेकर आते हैं, जिसका पवित्र जल शिवरात्रि को भगवान शिव पर चढ़ाया जाएगा। जिन मार्गो से श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ लाई जाती है, उन सभी मार्गो पर श्रद्धालुओं की सुविधा व कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों पर यातायात सुचारू रखने के इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं व पर्याप्त पेट्रोलिंग करवाई जा रही है। यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूटों का भी प्लान तैयार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सभी थाना प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि कावड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे और शिवभक्त कावडिय़ा भी अपने-अपने गन्तव्य तक सुरक्षित पहुंच सके। निर्माणाधीन मार्ग पर साइन बोर्ड लगवाए। मुख्य मार्ग पर संवेदनशील ट्रैफिक प्वाइंटों को चिन्हित कर पुलिस बल की तैनाती करे। साथ ही प्रभावी चैकिंग कर ओवर स्पीड व ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध तुरंत नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाए।
असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
पुलिस कप्तान ने कहा कि साम्प्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले असामाजिक या शरारती तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की लगातार कड़ी निगरानी जारी है। किसी भी व्यक्ति की किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। आमजन किसी भी पोस्ट को वेरीफाई के बिना फारवर्ड न करें। फतेहाबाद पुलिस द्वारा कांवडिय़ों तथा आमजन से अपील की गई है कि वे पुलिस तथा प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पालना करें ताकि कावंड़ यात्रा सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके
बुधवार को एसपी आस्था मोदी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सडक़ पर अलग से लेन बनाई गई है। श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव के लिए रूटों पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्थापित किए गए शिविरों की निगरानी की जा रही है। जिले में श्रद्धालु हरिद्वार से पैदल चलकर कावड़ लेकर आते हैं, जिसका पवित्र जल शिवरात्रि को भगवान शिव पर चढ़ाया जाएगा। जिन मार्गो से श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ लाई जाती है, उन सभी मार्गो पर श्रद्धालुओं की सुविधा व कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों पर यातायात सुचारू रखने के इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं व पर्याप्त पेट्रोलिंग करवाई जा रही है। यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूटों का भी प्लान तैयार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सभी थाना प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि कावड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे और शिवभक्त कावडिय़ा भी अपने-अपने गन्तव्य तक सुरक्षित पहुंच सके। निर्माणाधीन मार्ग पर साइन बोर्ड लगवाए। मुख्य मार्ग पर संवेदनशील ट्रैफिक प्वाइंटों को चिन्हित कर पुलिस बल की तैनाती करे। साथ ही प्रभावी चैकिंग कर ओवर स्पीड व ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध तुरंत नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाए।
असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
पुलिस कप्तान ने कहा कि साम्प्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले असामाजिक या शरारती तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की लगातार कड़ी निगरानी जारी है। किसी भी व्यक्ति की किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। आमजन किसी भी पोस्ट को वेरीफाई के बिना फारवर्ड न करें। फतेहाबाद पुलिस द्वारा कांवडिय़ों तथा आमजन से अपील की गई है कि वे पुलिस तथा प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पालना करें ताकि कावंड़ यात्रा सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके