Pal Pal India

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दाे बदमाश, पुलिस कर्मी भी घायल

 
 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दाे बदमाश, पुलिस कर्मी भी घायल
पलवल, 6 जनवरी  पलवल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दाे बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है।क्रास फायरिंग में जहां दाे आराेपी घायल हुए हैं वहीं सीआईए इंचार्ज काे भी गाेली लगी है। बुलेट फ्रूफ जाकेट पहनने के कारण उनका बचाव हाे गया। पुलिस ने घायल बदमाशों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया है। वहीं इनके 2 साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। पकड़े गए एक आरोपी का पिछले दिनों पलवल में जमीन विवाद में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद इनके खिलाफ हसनपुर थाने में केस दर्ज हुआ था। सोमवार को आरोपी शिकायतकर्ताओं की हत्या करने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 देसी कट्टा, पांच कारतूस व चली हुई गोलियों के 3 खोल और एक बाइक बरामद की है। दोनों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, फिरौती आदि के 32 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आराेपियाें की पहचान विनोद व अशोक के रूप में हुई है। डीएसपी (क्राइम) मनोज वर्मा ने बताया कि सोमवार अलसुबह सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया के नेतृत्व में पुलिस की टीम गश्त पर थी।
उसी समय सूचना मिली कि मुंडकटी-सेवली रोड पर एक प्लाट में बने कमरे में तीन-चार युवक हैं। उनके पास अवैध हथियार हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इनमें एक राजस्थान का बदमाश है, जिस पर काफी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने हथियार निकाले और पुलिसकर्मियों पर सीधी गोली चला दी। इनमें एक गोली सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस ने वॉर्निंग देते हुए 2 राउंड फायर किए। गोली 2 बदमाशों के पैर पर लगी। इनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। बाइक-अवैध कट्टे बरामद किए घायल बदमाशों की पहचान थाना हसनपुर के काशीपुर गांव निवासी अशोक व अलवर के नंगलिया निवासी विनोद के तौर पर हुई। इनके कब्जे से एक बाइक, 2 अवैध देसी कट्टे, 5 कारतूस व 3 चले हुए खोल बरामद किए हैं। घायलों का इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
डीएसपी ने बताया कि विनोद के खिलाफ राजस्थान व हरियाणा के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखना, मारपीट करने सहित अवैध हथियार रखने 19 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अशोक के खिलाफ पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, पुलिस पार्टी पर फायरिंग, अवैध हथियार रखने व मारपीट सहित 13 मुकदमे दर्ज है।