पुलिस ने फर्जी NDC बनवाकर लाखों रुपये की जमीन हड़पने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार दिन पुलिस रिमांड मंजूर

प्रबंधक थाना सदर सिरसा निरीक्षक सुखदेव ने बताया की शिकायतकर्ता उदयपाल सिहाग पुत्र दयानन्द निवासी गांव सुचान की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी श्रीमती विद्या देवी की जमीन, जो गांव कंगनपुर में स्थित है, को आरोपियों ने धोखाधड़ी और जालसाजी करके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली।
आरोपी देवेन्द्र कुमार उर्फ विक्की ने नगर परिषद सिरसा से मिलीभगत कर गलत NDC बनवाई और एक अन्य व्यक्ति की फर्द में शिकायतकर्ता की पत्नी का नाम संपादन (edit) करके डलवाया। बाद में आरोपियों ने उक्त फर्जी NDC और दस्तावेजों के आधार पर भूमि की रजिस्ट्री करवा ली और लाखों रुपये का धोखाधड़ी से लेनदेन किया।
जांच के दौरान नगर परिषद सिरसा और CTM कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि NDC फर्जी तरीके से तैयार की गई थी। इस संबंध में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर थाना सदर सिरसा पुलिस ने चार आरोपियों देवेन्द्र कुमार उर्फ विक्की पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी खुईयां नेपालपुर हाल निवासी मकान नं. 2960, गली बजाज स्वीट्स वाली खैरपुर सिरसा,प्रवीण कुमार पुत्र सुमेर चन्द निवासी गांव जोधका जिला सिरसा, जयसागर पुत्र रामतपेसा निवासी दुर्गा मंदिर वाली गली खैरपुर सिरसा, ओमप्रकाश पुत्र किशना राम निवासी गांव जमाल हाल निवासी कानपुर रोड देवीलाल पार्क सिरसा को 12 अक्टूबर 2025 को नियमानुसार गिरफ्तार किया।
प्रबन्धक थाना सदर निरीक्षक सुखदेव ने बताया कि आरोपियों को पेश अदालत करके चार दिन पुलिस रिमांड मंजूर किया गया । रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहन जांच जारी है तथा आरोपियों से अन्य फर्जी रजिस्ट्रियों और NDC तैयार करवाने में शामिल सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। ताकि इस संगठित धोखाधड़ी नेटवर्क का पूरा पर्दाफाश किया जा सके।

