Pal Pal India

पुलिस ने गांजा सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

 
  पुलिस ने गांजा सहित एक युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 4 नवंबर  नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए जिला पुलिस की टीम ने एक युवक को गांजा सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सोमवार को इस बारे पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो टोहाना यूनिट की टीम एएसआई जसबीर सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर फतेहाबाद से गश्त करते हुए टोहाना की तरफ जा रही थी। टीम जब गांव जमालपुर शेखां में पीपलवाला मोहल्ले में पहुंची तो गली में एक युवक प्लास्टिक कट्टा लिए खड़ा दिखाई दिया।
उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और तेज कदमों से घर के गेट की तरफ जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम किशोरी पुत्र राज निवासी पीपलवाला मोहल्ला, जमालपुर शेखां बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक कट्टे से 480 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सदर टोहाना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।