Pal Pal India

दस्तावेज बदल कर दूसरे के नाम से लोन, पुलिस ने दबाेचा

 
 दस्तावेज बदल कर दूसरे के नाम से लोन, पुलिस ने  दबाेचा
फतेहाबाद, 7 नवंबर किसी दूसरे व्यक्ति के दस्तावेजाें के साथ छेड़छाड़ कर बैंक से लोन लेने के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित श्रीवास्तव पुत्र राजकुमार निवासी गणपति स्मार्ट सिटी, सिकंदना, जिला आगरा के रूप में हुई है।
इस बारे में गुरुवार काे जानकारी देते हुए साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी सतीश ने बताया कि पुलिस ने इस बारे 28 अगस्त को टिब्बा कालोनी रतिया निवासी प्रवीन कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके एचडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट से अज्ञात व्यक्ति ने उसके डॉक्युमेंट के साथ छेड़छाड़ कर 15 लाख का पर्सनल लोन ले लिया है।
इस लोन खाते में उसका, उसके पिता का नाम व पैन कार्ड उसका है जबकि एड्रेस, सैलरी, स्लिप, फोटो, मोबाइल नंबर व एक बैंक खाता दूसरे आदमी का है। उसने लोन अमाउंट दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली है और किस्तें भी भर रहा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल की और अहम सुराग जुटाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।