Pal Pal India

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने किया आंदोलन का ऐलान

 16 और 23 फरवरी को कंपनी से नहीं खरीदेंगे तेल, 29 को रहेगी हड़ताल
 
  पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने किया आंदोलन का ऐलान 
,रोहतक, 10 फ़रवरी ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने कमीशन न बढ़ाए जाने के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है। 16 और 23 फरवरी को पूरे प्रदेश के पंप डीलर कपंनियों से तेल नहीं खरीदेंगे। जबकि 29 फरवरी को नो परचेज और नो सेल रहेगी यानि इस दिन न ही कंपनियों से तेल खरीदा जाएगा और न ही ग्राहकों को तेल बेचा जाएगा।
यह निर्णय हरियाणा भर के डीलर की शनिवार को हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया। मीटिंग में मुख्यातिथि प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार रहे जबकि अध्यक्षता महासचिव महासचिव एमसी गुप्ता ने की। मीटिंग का संचालन जिला प्रधान पुनित कौशिक ने किया। इस मौके पर 22 जिलों के प्रधान और अन्य पदाधिकारी शामिल होने पहुंचे। जिन्होंने हड़ताल को लेकर अपनी अपनी राय व्यक्त की। सभी डीलरों में इस बात को लेकर अत्यधिक रोष था कि सन 2017 से पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन नहीं बढ़ाया गया है जबकि नियमों के अनुसार प्रत्येक 6 महीने में कमीशन का बढ़ाया जाना निश्चित है। इस तरह से डीलर्स की लगभग सात साल की कमीशन की बढ़ोतरी तेल कंपनियों ने रोकी हुई है। जबकि पेट्रोल पंप चलाने का खर्च पहले से कहीं अधिक बढ़ा हुआ है। मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे राज्य में 16 और 23 फरवरी को नो परचेज रहेगी। इसके बाद भी अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो 29 फरवरी को नो परचेज तथा नो सेल किया जाएगा। इस दिन कंपनियों से कोई खरीद नहीं की जाएगी और पेट्रोल पंप सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखेंगे।








पेट्रोल पंप डीलर्स ने बताया कि इस समय कंपनियों की तरफ से दो रुपये 20 पैसे डीजल पर और करीब तीन रुपये 30 पैसे पेट्रोल पर कमीशन मिलता है। सात साल से कमीशन नहीं बढ़ाया गया है। इसलिए डीलर में गहरा रोष पनप रहा है। प्रदेश स्तरीय मीटिंग में प्रधान अनिल यादव सहित महासचिव एमसी गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल जैन, अशोक जैन कोषाध्यक्ष, नकुल अग्रवाल सचिव, सह सचिव मुकेश जैन, राजेंद्र चौधरी, सह सचिव संजू गोयल, झज्जर के प्रधान नसीब सिंह, रोहतक के प्रधान पुनीत कौशिक सहित अन्य जिलों के प्रधान एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।