Pal Pal India

न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पीने के गंदे पानी से लोग परेशान

  - गंदे पानी की बाल्टी व बोतलों के साथ किया प्रदर्शन 
 
 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पीने के गंदे पानी से लोग परेशान
महिला बोली, पिता के घर आई हूं, गंदे पानी ने सिरसा का इंप्रेशन डाउन कर दिया...  
 सिरसा। 01 जून  बरनाला रोड स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लोग पीने के गंदे पानी से परेशान है। बार-बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। परेशान स्थानीय निवासियों ने घरों के बाहर गंदे पानी की बाल्टी व गंदे पानी की बोतल हाथ में पकड़ कर प्रदर्शन किया और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र अतिशीघ्र उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय निवासी कांशीराम, इंद्रावती, ममता, परमजीत व अन्य ने कहा कि पिछले काफी दिनों से गंदा पानी आ रहा है, जिसे पीकर बच्चे व परिवार के लोग बीमार हो रहे है। पानी इतना ज्यादा गंदा है कि बदबू आती है। पानी का प्रयोग करना तो दूर, घर में रखने से ही बीमारियां हो रही है। संबंधित प्रशासन के अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाई गई है लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। टैंकर मंगवा कर स्वच्छ पानी पीने को मजबूर है। हिसार से सिरसा में अपने मायके में आई किरण पुत्री कांशीराम ने कहा कि वह अपने पिता के घर आई थी। यहां का पानी पीकर बच्चा बीमार हो गया। ससुराल में जाकर क्या कहूंगी। सिरसा का इंप्रेशन ही इस पानी ने डाउन कर दिया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि अगर समस्या का निदान नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा।