Pal Pal India

मस्जिद के लाउड स्पीकर की आवाज से लोग परेशान, प्रशासन से रोक की मांग

 
 मस्जिद के लाउड स्पीकर की आवाज से लोग परेशान, प्रशासन से रोक की मांग
 फतेहाबाद, 11 अप्रैल शहर के पुरानी तहसील चौक स्थित मस्जिद की लाउड स्पीकर की ऊंची आवाज से आसपास के लोग काफी परेशान है। इस समस्या को लेकर पुरानी तहसील चौक क्षेत्र के लोग शुक्रवार को उपमंडलाधीश से मिलने लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर मस्जिद में लगे लाउड स्पीकर को बंद करवाने की मांग की। एसडीएम से मिलने पहुंचे सुशील गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, राहुल, वरूण, प्रवीन आदि ने बताया कि पुरानी तहसील चौक में एक मस्जिद बनी हुई है,जिसमें अलसुबह से देर रात तक पांच बार ऊंची आवाज पर लाउड स्पीकर पर अजानें पढ़ी जाती है। लाउड स्पीकर की आवाज पूरे शहर में सुनाई देती है। इस कारण इस क्षेत्र में रहने वाले लोग परेशान है। खासकर पढऩे वाले बच्चों व बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन लोगों ने एसडीएम को मांग पत्र सौंपकर मांग की है कि मस्जिद में बजने वाले तेज आवाज लाउड स्वीकरों पर रोक लगाए जाए ताकि आम जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े।