भाजपा-जजपा में पेंशन व आरक्षण का नहीं भ्रष्टाचार का समझौता: दीपेंद्र हुड्डा
Nov 18, 2023, 19:50 IST

चंडीगढ़, 18 नवंबर हाई कोर्ट द्वारा प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण को रद्द करने के बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी सरकार को घेर लिया है। शनिवार को जारी एक बयान में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि या तो इस प्रावधान को गठबंधन सरकार ने मन से नहीं बनाया, इसमें कमियां रखी गई या इसकी ठीक से पैरवी नहीं की गई।
हुड्डा ने कहा कि इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि भाजपा-जजपा का समझौता 5100 बुढ़ापा पेंशन और 75 प्रतिशत आरक्षण का नहीं बल्कि मिलकर खुलकर भ्रष्टाचार करने का था। हरियाणवी नौजवानों को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण देने की सरकार की कभी कोई मंशा थी ही नहीं, ये सिर्फ ढकोसला था। उन्होंने आगे कहा कि जो बात हम शुरू से ही कह रहे थे वो हाई कोर्ट के फैसले के बाद साबित हो गया। न तो 5100 बुढ़ापा पेंशन मिली न ही हरियाणवी युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण मिला।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा ने गठबंधन भ्रष्टाचार के आधार पर किया था, पूरे देश में यही इनकी कार्यशैली रही है। आगामी चुनावों में इस सरकार की कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस जनता की अदालत में जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा ऐसा प्रदेश है जहां प्राइवेट में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का खोखला वादा किया गया, वहीं सरकारी क्षेत्र में यहां के युवाओं को मौके नहीं मिल रहे हैं। जबकि देश के अन्य प्रदेशों में वहां के निवासियों को तवज्जो दी जाती है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसडीओ भर्ती में 80 में से 78 बाहर के चयनित हुए। एसडीओ इलेक्ट्रिकल में 99 में से 77 बाहर के, असिस्टेंट प्रोफेसर टेक्निकल की लिस्ट में 156 में से 103 बाहर के चयनित हुए। हरियाणा की सरकारी नौकरियों में तो ऐसा लगता है कि 75 प्रतिशत रिजर्वेशन बाहर के नौजवानों को दिया गया है।
हुड्डा ने कहा कि इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि भाजपा-जजपा का समझौता 5100 बुढ़ापा पेंशन और 75 प्रतिशत आरक्षण का नहीं बल्कि मिलकर खुलकर भ्रष्टाचार करने का था। हरियाणवी नौजवानों को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण देने की सरकार की कभी कोई मंशा थी ही नहीं, ये सिर्फ ढकोसला था। उन्होंने आगे कहा कि जो बात हम शुरू से ही कह रहे थे वो हाई कोर्ट के फैसले के बाद साबित हो गया। न तो 5100 बुढ़ापा पेंशन मिली न ही हरियाणवी युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण मिला।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा ने गठबंधन भ्रष्टाचार के आधार पर किया था, पूरे देश में यही इनकी कार्यशैली रही है। आगामी चुनावों में इस सरकार की कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस जनता की अदालत में जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा ऐसा प्रदेश है जहां प्राइवेट में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का खोखला वादा किया गया, वहीं सरकारी क्षेत्र में यहां के युवाओं को मौके नहीं मिल रहे हैं। जबकि देश के अन्य प्रदेशों में वहां के निवासियों को तवज्जो दी जाती है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसडीओ भर्ती में 80 में से 78 बाहर के चयनित हुए। एसडीओ इलेक्ट्रिकल में 99 में से 77 बाहर के, असिस्टेंट प्रोफेसर टेक्निकल की लिस्ट में 156 में से 103 बाहर के चयनित हुए। हरियाणा की सरकारी नौकरियों में तो ऐसा लगता है कि 75 प्रतिशत रिजर्वेशन बाहर के नौजवानों को दिया गया है।