रिश्वत लेते पटवारी का निजी सहायक गिरफ्तार
Nov 21, 2023, 20:29 IST

फरीदाबाद, 21 नवंबर एंटी करप्शन ब्यूरो की फरीदाबाद टीम ने मंगलवार को बल्लभगढ़ हल्का पटवारी सहदेव के निजी सहायक नवीन कुमार को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ हल्का पटवारी सहदेव तथा निजी सहायक नवीन कुमार एक मकान का इंतकाल दर्ज करने की एवज में आठ हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। टीम ने मामले की पुष्टि करने के बाद मंगलवार को जाल बिछाकर हल्का पटवारी सहदेव के निजी सहायक नवीन कुमार को छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपित नवीन कुमार 20 नवंबर को ही दो हजार की रिश्वत ले चुका था।
इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी देते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ हल्का पटवारी सहदेव तथा निजी सहायक नवीन कुमार एक मकान का इंतकाल दर्ज करने की एवज में आठ हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। टीम ने मामले की पुष्टि करने के बाद मंगलवार को जाल बिछाकर हल्का पटवारी सहदेव के निजी सहायक नवीन कुमार को छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपित नवीन कुमार 20 नवंबर को ही दो हजार की रिश्वत ले चुका था।
इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज कराया गया है।