Pal Pal India

निजी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा

 डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप; डेढ़ घंटे में डेढ़ लाख का बिल
 
  निजी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा
फरीदाबाद, 24 अगस्त । फरीदाबाद में निजी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक 34 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। मृतक राजसिंह पृथला गांव का रहने वाला था। मृतक के भाई रमेश ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। मरीज की मौत के बाद डेढ़ लाख रुपए का बिल भी परिजनों को थमाया।
रमेश ने बताया कि राज सिंह को शुक्रवार को दिन में एक बजे निजी अस्पताल में बुखार और पीलिया होने पर भर्ती कराया था। लेकिन डेढ़ घंटे बाद अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि इसमें कहीं न कहीं डॉक्टरों की लापरवाही है। राज सिंह की मौत हुई है, इसमें जांच होनी चाहिए। मृतक के परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा भी किया। हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले सभी को शांत करवाया। उसके बाद पुलिस ने परिजनों से शिकायत ली। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने मात्र डेढ़ घंटे में डेढ़ लाख रुपए का बिल उन्हें थमा दिया। उन्होंने कहा कि जब उनका व्यक्ति ही मर गया तो बिल किस बात का उन्हें दिया है। लेकिन फिर भी अस्पताल प्रबंधक बिल मांगता रहा। वहीं मरीज की मौत मामले में हॉस्पिटल के मीडिया प्रवक्ता संदीप का कहना है कि मरीज़ शराब का आदि था। जिसकी वजह से किडनी और लीवर डैमेज हो गए थे। इसके बाद उसकी करीब डेढ़ घंटे बाद मौत हो गई थी मरीज को सीरियस कंडीशन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था परिजन गलत आरोप लगा रहे हैं।निजी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा