Pal Pal India

परिवर्तन यात्रा से देश और प्रदेश में आएगा बड़ा बदलाव: चौटाला

 
परिवर्तन यात्रा से देश और प्रदेश में आएगा बड़ा बदलाव:  चौटाला

पल पल न्यूज: गुरुग्राम, 19 मार्च। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर बड़ा राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा है कि इन तानाशाही शासकों के कारण आज देश और प्रदेश कर्जदार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा पर इस समय करीब 3 लाख 12 हजार करोड़ का कर्जा है जबकि ये बात समझ से परे है कि आखिर ये कर्जा बढ़ा कैसे? चूंकि विकास पर तो इस सरकार ने कुछ खर्चा नहीं। चौटाला ने कहा कि असल में देश और प्रदेश पूंजीपतियों के घर भरने के सिलसिले में कर्जदार हो गया है और यही वजह है कि देश में जन्म लेने वाले हर बच्चे के सिर पर कर्ज हो गया है। इनेलो सुप्रीमो रविवार को जिला गुरुग्राम के सोहना बादशाहपुर में आयोजित एक विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे। दरअसल, चौधरी ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा की अगुवाई करने यहां आए थे। परिवर्तन यात्रा के 22वें दिन सोहना में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और सम्मान स्वरूप पगड़ी भेंट की। इस पर मान के लिए इनेलो सुप्रीमो ने अपनी यह पगड़ी ग्रामीणों के बुजुर्गों को सौंपते हुए कहा कि अब इस पगड़ी की लाज रखना। ग्रामीणों ने उत्साह के साथ उनके समर्थन में गगनभेदी नारे लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना एकता के साथ कोई भी लड़ाई नहीं जीती जाती। उन्होंने उदाहरण दिया कि जिस प्रकार पूरी एकता के साथ किसानों ने काले कानूनों के विरोध में लड़ाई लड़ी तो उस एकता का परिणाम ये रहा कि सत्ता के अहंकार में चूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे हटना पड़ा और किसानों की मांगें माननी पड़ी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अब फिर से एक साथ मिलकर मौजूदा जनविरोधी ताकतों के खिलाफ लडऩे का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चल रही यह परिवर्तन पदयात्रा एक नया अध्याय लिखेगी और आने वाला बदलाव हर वर्ग के लिए सुखद साबित होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस यात्रा को महज यात्रा ही न समझें अपितु बदलाव की इस लड़ाई में वे सभी मिलकर इनेलो का साथ देें।