Pal Pal India

पन्नू ने जी-20 प्रतिनिधियों से संदेश में कहा, वे गुरुग्राम में सुरक्षित नहीं...

मीडिया की ई-मेल पर वीडियो संदेश जारी करके कही यह बात 
 
पन्नू ने जी-20 प्रतिनिधियों से संदेश में कहा, वे गुरुग्राम में सुरक्षित नहीं... 
गुरुग्राम, 28 फरवरी। अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जी-20 गुरुग्राम में होने जा रही जी-20 की बैठक को लेकर भय फैलाने का प्रयास किया है। मीडिया को भेजे अपने एक वीडियो संदेश में पन्नू ने जी-20 प्रतिनिधियों से कहा है कि आप गुरुग्राम में सुरक्षित नहीं हैं।

वीडियो संदेश में एसएफजे के जनरल काउंसिल पन्नू ने कहा है कि हरियाणा भारत नहीं है। खालिस्तान जनमत संग्रह के साथ हरियाणा फिर से पंजाब का हिस्सा बन जाएगा। उन्होंने 1 से 3 मार्च के दौरान हरियाणा में खालिस्तान झंडा फहराने के लिए 50,000 डॉलर का इनाम देने की भी पेशकश की।

बता दें कि इससे पहले भी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विशेष आयोजनों पर इस तरह के भड़काऊ, डराने के लिए वीडियो संदेश जारी किए हैं। कभी वे रेलवे ट्रैक पर धमाके करने की धमकी देते हैं तो कभी किसी अन्य तरीके से विरोध करने की बात करते हैं।