Pal Pal India

पंचकूला की छात्रा कुंजन बंसल ने किया एनएसटीएसई की परीक्षा में टॉप​​​​​​​

विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में बैठे थे देशभर के दस हजार छात्र 
 
 पंचकूला की छात्रा कुंजन बंसल ने किया एनएसटीएसई की परीक्षा में टॉप​​​​​​​ 
पंचकूला, 4 फरवरी पंचकूला के सेक्टर-15 में रहने वाली छात्रा कुंजन बंसल ने यूनिफाइड काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा (एनएसटीएसई) 2023-24 में टॉप करके हरियाणा का नाम पूरे देश में रोशन किया है।
एनएसटीएसई एक नैदानिक परीक्षण है, जिसके माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि विद्यार्थी ने गणित और विज्ञान की अवधारणाओं को कितनी अच्छी तरह समझा है। इसका संचालन यूनिफाइड काउंसिल करताहै, जो ओलंपियाड परीक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संगठन है। परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को विस्तृत प्रतिक्रिया और विश्लेषण प्रदान करके उनकी समग्र सीखने की क्षमता और शैक्षिक प्रदर्शन में सुधार करना है।
इस परीक्षा में हरियाणा के विभिन्न जिलों से दस हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सेक्टर-15 निवासी कुंजन बंसल गर्वमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनीमाजरा में नॉन मेडिकल संकाय में 12वीं कक्षा की छात्रा है। इस उपलब्धि पर कुंजन बंसल को प्रशस्ति पत्र, स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया है।
कुंजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और सीखने के जुनून को देती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें हमेशा से विज्ञान और गणित में रुचि रही है और चुनौतीपूर्ण समस्याओं को हल करने में उन्हें मजा आता है। वह अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को भी उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देती है। उन्हें उम्मीद है कि उनकी उपलब्धि अन्य लड़कियों को अपने सपनों को साकार करने और विज्ञान और गणित के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा।