Pal Pal India

वित्त आयोग के अनुदान का इस्तेमाल 31 से पहले करें पंचायतें : डॉ. चौहान

ज़िले में ग्राम सभाओं का सिलसिला शुरू 
 
वित्त आयोग के अनुदान का इस्तेमाल 31 से पहले करें पंचायतें : डॉ. चौहान​​​​​​​ 
करनाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र सिंह चौहान ने ज़िले के सरपंचों और ग्राम पंचायतों का आवाहन किया है कि वे राज्य वित्त आयोग से उन्हें मिले पैसे का समयबद्ध सदुपयोग करें। उल्लेखनीय है कि वित्त आयोग को सिफ़ारिशों के अनुसार राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए ग्राम पंचायतों को 1100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह राशि 31 मार्च तक खर्च करना ज़रूरी है।

डॉ. चौहान ने कहा कि सरपंचों के आंदोलन के कारण जो ग्राम पंचायतें अपने हिस्से के धन का सदुपयोग अब तक नहीं कर पाईं उन्हें अपने गाँव का नुक़सान होने से बचाने के लिए बग़ैर देरी प्रस्ताव पारित कर एस्टीमेट बनवाने चाहिएँ। डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा कोटेशन के आधार पर कार्य कराने की पंचायतों की सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर पाँच लाख किए जाने के बाद ग्राम पंचायतों को तीव्र गति से अपने अपने क्षेत्राधिकार में विकास कार्यों की शुरूआत करनी चाहिए।

डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने यहाँ जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि कल तक 6217 पंचायतों में 5100 से अधिक ग्राम पंचायतें अपने पैसे का उपयोग करने का कार्य प्रारंभ कर चुकी थी। करनाल ज़िले में ग्राम सभाओं का सिलसिला शुरू हो गया है और जिन पंचायतों ने अब तक प्रस्ताव पारित नहीं किए हैं उन्हें बिना देरी के अपना काम प्रारंभ करना चाहिए।