पलवल: तनाव में युवक ने गोली मार की आत्महत्या
Nov 19, 2023, 20:12 IST
पलवल, 19 नवंबर पलवल में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी के रिश्तेदार दंपती पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने रविवार को शिकायत के आधार उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार कमरावली गांव निवासी ब्रह्मपाल नागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई आकाश (32) की शादी जून 2020 में राजस्थान के किशनगढ़ निवासी सोनिया के साथ हुई थी। सोनिया घर में झगड़ा करके अपने मायके चली गई थी। उसके तीन-चार माह बाद आकाश व परिवार के अन्य लोग सोनिया को लेने उसके गांव पहुंचे। जिस पर उसके परिजन सोनिया को उनके साथ भेजने के लिए राजी हो गए।
इसी दौरान कमरावली गांव निवासी सोनिया के रिश्तेदार श्यामलाल व उनकी पत्नी सुनीता ने फोन पर कहा कि सोनिया को मत भेजना नहीं तो हमारी बेइज्जती हो जाएगी। आकाश का परिवार पहले हमारे पास आकर अपनी गलती मानें। उन्होंने सोनिया को नहीं आने दिए। जिससे आकाश डिप्रेशन में आ गया और उसी दिन से चुप-चाप सा रहने लगे। आकाश ने परेशान होकर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जांच आधिकारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मिली शिकायत के आधार उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार कमरावली गांव निवासी ब्रह्मपाल नागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई आकाश (32) की शादी जून 2020 में राजस्थान के किशनगढ़ निवासी सोनिया के साथ हुई थी। सोनिया घर में झगड़ा करके अपने मायके चली गई थी। उसके तीन-चार माह बाद आकाश व परिवार के अन्य लोग सोनिया को लेने उसके गांव पहुंचे। जिस पर उसके परिजन सोनिया को उनके साथ भेजने के लिए राजी हो गए।
इसी दौरान कमरावली गांव निवासी सोनिया के रिश्तेदार श्यामलाल व उनकी पत्नी सुनीता ने फोन पर कहा कि सोनिया को मत भेजना नहीं तो हमारी बेइज्जती हो जाएगी। आकाश का परिवार पहले हमारे पास आकर अपनी गलती मानें। उन्होंने सोनिया को नहीं आने दिए। जिससे आकाश डिप्रेशन में आ गया और उसी दिन से चुप-चाप सा रहने लगे। आकाश ने परेशान होकर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जांच आधिकारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मिली शिकायत के आधार उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।