गंदगी साफ करने के 100 दिन के लक्ष्य में से 25 दिन घटे पर नहीं हुई सफाई
Nov 3, 2024, 20:32 IST
गुरुग्राम, 3 नवंबर गुरुग्राम में 100 दिन में शहर को गंदगी मुक्त करने का दावा नवनिर्वाचित विधायक ने किया था। अब तक 100 दिन में से 25 दिन घट चुके हैं। इन 25 दिनों में कुछ बदलाव नजर नहीं आया। हालत यह रही कि हर बार की तरह से इस बार भी गुरुग्राम वासियों ने कूड़े के ढेरों पर ही दिवाली मनाई। समाजसेवी माईकल सैनी ने सरकार, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सफाई व्यवस्था को लेकर इस तरह से सवाल उठाए हैं।
माईकल सैनी ने कहा कि कई साल से गुरुग्राम के लोग गंदगी के बीच जी रहे हैं। जिधर नजर दौड़ाओ वहीं पर गंदगी के ढेर नजर आते हैं। हर गली, हर मुहल्ले, हर कालोनी, हर सेक्टर में सफाई व्यवस्था के नाम पर दिखावा हो रहा है। घरों से गंदगी नहीं उठाई जा रही है। गंदगी उठाने के नाम पर लोगों से वसूली जरूर हो रही है। इस पर ना तो सरकार ही गंभीर नजर आ रही है और ना ही नगर निगम प्रशासन। जिस मुख्यमंत्री ने सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाई थी। अगले सप्ताह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने की बात कही थी, वे भी अपने इस कथन को भूल गए हैं। माईकल सैनी ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण ही अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं। शायद उन्हें लगता है कि सरकार उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। अगर जरा सा भी डर अधिकारियों में होता तो मुख्यमंत्री के कहने के बाद सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी गर्ई होती। गुडग़ांव से भाजपा के विधायक चुने गए मुकेश शर्मा ने 100 दिन में सफाई व्यवस्था सुधारने का दावा किया था, अब 100 दिन में से 25 दिन बीत चुके हैं। इन 25 दिनों में सफाई कहीं नजर नहीं आई।
माईकल सैनी ने कहा कि सफाई के साथ-साथ टूटी सडक़ों पर भी खानापूर्ति की जा रही है। कहीं कहीं तो सडक़ें बनाई ही नहीं जा रही। सेक्टर-10 चौक से गाड़ौली गांव होते हुए द्वारका एक्सप्रेस-वे तक सडक़ का बुरा हालत है। गहरे गड्ढे हैं। एक तरफ की सडक़ से तो लोगों ने आना-जाना ही छोड़ दिया है। करीब एक साल पहले नगर निगम ने बजट पास होने की बात कही थी। थोड़ा सा टुकड़ा बनाकर दिखा दिया गया। उन्हें अंदेशा है कि कहीं पूरी सडक़ बनाने के बिल पास ना हो गए हों। इसलिए सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए। कुछ सडक़ें बनाई गई हैं, जो 15 दिन भी नहीं चलीं और टूट गई हैं। सोहना अड्डा की सडक़ पर फिर से गहरे गड्ढे हो गए हैं। गुरुग्राम में तीन स्तरीय प्रशासन जिला प्रशासन, नगर निगम और जीएमडीए है, लेकिन वर्षों से गुरुग्राम की बदहाली को नहीं सुधारा जा रहा।
माईकल सैनी ने कहा कि कई साल से गुरुग्राम के लोग गंदगी के बीच जी रहे हैं। जिधर नजर दौड़ाओ वहीं पर गंदगी के ढेर नजर आते हैं। हर गली, हर मुहल्ले, हर कालोनी, हर सेक्टर में सफाई व्यवस्था के नाम पर दिखावा हो रहा है। घरों से गंदगी नहीं उठाई जा रही है। गंदगी उठाने के नाम पर लोगों से वसूली जरूर हो रही है। इस पर ना तो सरकार ही गंभीर नजर आ रही है और ना ही नगर निगम प्रशासन। जिस मुख्यमंत्री ने सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाई थी। अगले सप्ताह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने की बात कही थी, वे भी अपने इस कथन को भूल गए हैं। माईकल सैनी ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण ही अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं। शायद उन्हें लगता है कि सरकार उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। अगर जरा सा भी डर अधिकारियों में होता तो मुख्यमंत्री के कहने के बाद सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी गर्ई होती। गुडग़ांव से भाजपा के विधायक चुने गए मुकेश शर्मा ने 100 दिन में सफाई व्यवस्था सुधारने का दावा किया था, अब 100 दिन में से 25 दिन बीत चुके हैं। इन 25 दिनों में सफाई कहीं नजर नहीं आई।
माईकल सैनी ने कहा कि सफाई के साथ-साथ टूटी सडक़ों पर भी खानापूर्ति की जा रही है। कहीं कहीं तो सडक़ें बनाई ही नहीं जा रही। सेक्टर-10 चौक से गाड़ौली गांव होते हुए द्वारका एक्सप्रेस-वे तक सडक़ का बुरा हालत है। गहरे गड्ढे हैं। एक तरफ की सडक़ से तो लोगों ने आना-जाना ही छोड़ दिया है। करीब एक साल पहले नगर निगम ने बजट पास होने की बात कही थी। थोड़ा सा टुकड़ा बनाकर दिखा दिया गया। उन्हें अंदेशा है कि कहीं पूरी सडक़ बनाने के बिल पास ना हो गए हों। इसलिए सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए। कुछ सडक़ें बनाई गई हैं, जो 15 दिन भी नहीं चलीं और टूट गई हैं। सोहना अड्डा की सडक़ पर फिर से गहरे गड्ढे हो गए हैं। गुरुग्राम में तीन स्तरीय प्रशासन जिला प्रशासन, नगर निगम और जीएमडीए है, लेकिन वर्षों से गुरुग्राम की बदहाली को नहीं सुधारा जा रहा।