अपनी नाकामियां छिपाने के लिए विपक्षी अपना रहे औच्छे हथकंडे: गोकुल सेतिया
जुमलेबाजों को वोट की चोट से देगी सिरसा की जागरूक जनता जवाब: गोकुल सेतिया
Sep 26, 2024, 13:41 IST
सिरसा 26 सितंबर सिरसा विधानसभा से कांगे्रस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने अपने प्रचार अभियान को गति देते हुए शहर के दर्जनों वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर आयोजित जनसभाओं में भी प्रत्याशी ने शिरकत की। अनेक स्थानों पर लोगों ने फूल मालाओं से गोकुल सेतिया का स्वागत किया और जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर गोकुल सेतिया ने कहा कि सिरसा की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि वो जुमलबाजों के झांसे में नहीं आएगी। विकास के बड़े-बड़े सपने दिखाकर लोगों के खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से जमकर लूटा गया। सेतिया ने कहा कि विधायक द्वारा करोड़ों रुपए के विकास के दावे किए जा रहे हंै, लेकिन हकीकत जनता के सामने है। नगर परिषद में हुआ करोड़ों रुपए का घोटाला जनता के सामने जगजाहिर हो चुका है, लेकिन बावजूद इसके ये लोग विकास की बात करते हंै, जोकि समझ से परे की बात है। जनता इन लोगों की शातिराना चालों को समझ चुकी है। अकेले गोकुल सेतिया को हराने के लिए सभी दलों ने मिलकर प्लान बनाया, लेकिन जागरूक जनता सब समझ रही है। उन्होंने कहा कि जब कोई मुद्दा नहीं मिला तो इन लोगों ने एक सोची समझी चाल के तहत मुझे टारगेट करते हुए मेरे द्वारा भेजे गए कुछ युवक बताकर भाजपा नेता के बेटे पर हमला करवाने का शगूफा छोड़ दिया। जबकि मैं तो जनसभा में व्यस्त था। बड़े शर्म की बात है कि अपनी नाकामियां छिपाने के लिए इन लोगों ने हर औच्छे हथकंडे अपना लिए, लेकिन पार इनकी फिर भी नहीं पड़ रही। वक्त बड़ा बलवान है। आने वाले समय में इन लोगों के मुंह पर शहर की जागरूक जनता अपने वोट की चोट से ऐसा तमाचा जड़ेगी, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई देगी। सेतिया ने जनसंपर्क अभियान के तहत जनता से अपील की कि मेरा चुनाव आप लोग ही लड़ रहे हंै, इसलिए आने वाली 5 अक्तूबर को मुझे अपना बेटा समझकर आशीर्वाद देना, ताकि आपके हकों की आवाज को पुरजोर तरीके से बुलंद कर सकूं।