Pal Pal India

विपक्षी पार्टियां अपने उमीदवार भी तय नहीं कर पा रहीं: नायब सैनी

 
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने श्री बाबा तारा जी कुटिया में समाधि पर नवाया शीश
 
  विपक्षी पार्टियां अपने उमीदवार भी तय नहीं कर पा रहीं: नायब सैनी
सिरसा, 8 अप्रैल  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सिरसा प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को श्री बाबा तारा जी कुटिया में पहुंचे और श्री बाबा तारा जी की समाधि पर जाकर पूजा अर्चना की शीश नवाया साथ ही प्रदेशवासियों की सुख शांति और समृद्धि के लिए मंगलकामना की। इस मौके पर सिरसा के विधायक,
मुख्यमंत्री ने बाद में कहा कि आज विपक्ष में साहस नहीं है, अभी तक वह उम्मीदवार तय नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में शामिल भ्रष्टाचारी खुद को बचाने में लगे हुए है और जनता को गुमराह करने में लगे हुए है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रदेश की लोकसभा की सभी दस सीटों पर और करनाल विधानसभा सीट भारी मतों के अंतर से जीतेगी।
मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को सिरसा सीट से भाजपा उम्मीदवार  और भाजपा जिला प्रधान निताशा राकेश सिहाग के साथ श्री बाबा तारा जी कुटिया में पहुंचे जहां पर  नगर परिषद सिरसा की पूर्व अध्यक्षा रीना सेठी, महेंद्र सेठी, नितिन सेठी, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, , विजय यादव, अमित सोनी आदि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने श्री बाबा तारा जी की समाधि पर जाकर पूजा अर्चना की और शीश नवाया। उन्होंनें प्रदेशवासियों की सुख शांति और समृद्धि के लिए मंगलकामना की।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष हार को लेकर डरा हुआ है, उसमें साहस नहीं है, उसे चुनाव मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं जिसका नाम रखा वही भाग रहा है। विपक्ष सोच रहा है कि किसे उम्मीदवार बनाए। उन्होंने कहा कि भाजपा 2019 से भी ज्यादा प्रचंड बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में वे लोग शामिल है जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप है, वे स्वयं को बचाने के लिए जनता के बीच जाकर झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं,पर देश की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है क्योंकि जनता पहले ही मोदी को चुन चुकी है अब तो मतदान करना शेष है। मोदी के प्रति देश की जनता में विश्वास बड़ा है, भाजपा को लेकर जनता में जोश है।