34वें 'याद-ए-मुर्शिद' फ्री आई कैंप में चयनित मरीजों के ऑपरेशन शुरू, 39 के हुए सफल ऑपरेशन
Dec 13, 2025, 14:10 IST

सिरसा, 13 दिसंबर। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित 34वें 'याद-ए-मुर्शिद' फ्री आई कैंप के तहत शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में शनिवार को चयनित मरीजों के नेत्र ऑपरेशन का सिलसिला शुरू हो गया। इसकी शुरुआत डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्यों और डॉक्टरों ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा इलाही नारे और अरदास के साथ की। अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग इन्सां, डॉ. गीतिका इन्सां,डॉ. ललित व डॉ. अवनीश सहित अन्य चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। ऑपरेशन के लिए अस्पताल में दो आधुनिक ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं, जिन पर चार टेबल पर 4 नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ऑपरेशन कर रहे हैं। कैम्प में जांच के दूसरे दिन तक 6017 मरीजों के आंखों की जांच हो चुकी है तथा 600 मरीजों को चश्में और 1400 से अधिक को दवाइयां दी गई है। 121 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है. जिसमें से 35 चयनित मरीजों के ऑपरेशन हो चुके है। ऑपरेशन के बाद मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में ही महिला और पुरुष मरीजों के अलग-अलग मेडिकल वार्ड बनाए गए हैं, जहां उन्हें ठहराया गया है। पैरामेडिकल स्टाफ दवाइयां देने सहित अन्य मेडिकल सुविधाएं प्रदान कर रहा है। वहीं, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के महिला और पुरुष सेवादार मरीजों को खाना खिलाने, सफाई और आने-जाने में सहायता जैसी सेवाएं नि:स्वार्थ भाव से कर रहे हैं। मरीजों के साथ आए परिजन डेरा सेवादारों की इस मानवता भरी सेवा की दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे है। यह कैंप राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 12 से 15 दिसंबर तक चल रहा है, जिसमें हजारों मरीजों को नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन की सुविधा मिल रही है। सेवादारों की यह सेवा मरीजों के चेहरों पर उम्मीद की मुस्कान ला रही है।

