तीन बहनों के इकलौते भाई की हादसे में मौत
Nov 4, 2024, 20:33 IST
सोनीपत, 4 नवंबर
सोनीपत में भाई दूज की रात एक दर्दनाक हादसे में तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत हो
गई। मृतक जयवीर (37) अपनी पत्नी सुमन को चंडीगढ़ छोड़कर बाइक से वापस सोनीपत लौट रहे थे।
जीटी रोड पर गन्नौर पुल के पास उनकी बाइक एक खड़े ट्रक से जा टकराई।
हादसे के बाद राहगीरों
ने उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से परिवारवालों ने सोमवार को एक निजी
अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जनता कॉलोनी निवासी बिजेंद्र बैंक से सेवानिवृत्त हैं, उनके तीन बेटियां और एक बेटा था।
जयवीर उनके इकलौते बेटे थे और उनकी शादी हो चुकी थी। हादसे के दिन, तीन नवंबर को भाई
दूज पर, वह अपनी पत्नी को चंडीगढ़ छोड़ने गए थे। अगली सुबह सोमवार को परिजनों को हादसे
की सूचना मिली।
बिजेंद्र
ने कहा कि घटना के वक्त अंधेरा था और ट्रक बिना इंडिकेटर के सड़क पर खड़ा था, जिससे
जयवीर को ट्रक दिखाई नहीं दिया और उनकी बाइक उससे टकरा गई।
थाना बड़ी के एएसआई सुशील
ने बताया कि सोमवार को अस्पताल
से जयवीर की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
किया है और हादसे की जांच जारी है।
सोनीपत में भाई दूज की रात एक दर्दनाक हादसे में तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत हो
गई। मृतक जयवीर (37) अपनी पत्नी सुमन को चंडीगढ़ छोड़कर बाइक से वापस सोनीपत लौट रहे थे।
जीटी रोड पर गन्नौर पुल के पास उनकी बाइक एक खड़े ट्रक से जा टकराई।
हादसे के बाद राहगीरों
ने उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से परिवारवालों ने सोमवार को एक निजी
अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जनता कॉलोनी निवासी बिजेंद्र बैंक से सेवानिवृत्त हैं, उनके तीन बेटियां और एक बेटा था।
जयवीर उनके इकलौते बेटे थे और उनकी शादी हो चुकी थी। हादसे के दिन, तीन नवंबर को भाई
दूज पर, वह अपनी पत्नी को चंडीगढ़ छोड़ने गए थे। अगली सुबह सोमवार को परिजनों को हादसे
की सूचना मिली।
बिजेंद्र
ने कहा कि घटना के वक्त अंधेरा था और ट्रक बिना इंडिकेटर के सड़क पर खड़ा था, जिससे
जयवीर को ट्रक दिखाई नहीं दिया और उनकी बाइक उससे टकरा गई।
थाना बड़ी के एएसआई सुशील
ने बताया कि सोमवार को अस्पताल
से जयवीर की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
किया है और हादसे की जांच जारी है।