Pal Pal India

साईबर ठगी करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी किया गिरफ्तार​​​​​​​

न्यायालय में पेश कर लिया 6 दिन पुलिस रिमाण्ड
 
  साईबर ठगी करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी किया गिरफ्तार​​​​​​​
सोनीपत, 25 जनवरी  थाना साईबर क्राईम सोनीपत की पुलिस टीम ने टेलीग्राम पर लिंक भेजकर कमीशन का लालच देकर साईबर ठगी करने की घटना में संलिप्त एक और आरोपी गुरुवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रुद्राक्ष बादल माहे वासी धौलपुर राजस्थान का रहने वाला है।
जिला सोनीपत के गांव रोहट निवासी नीरज ने थाना साईबर क्राईम सोनीपत में शिकायत दी कि उसके टेलीग्राम पर परुथी पारु नाम की लडकी का संदेश आया और ऑन लाइन काम करने को कहा और मुझे काम व कमीशन के बारे मे बताया औऱ एक लिंक भेजा गया जिसे खोला तो खोल कर टिकट रिजर्वेशन को डिजीटली प्रोमोट करना था।उसके साथ 7,04,584- रूपये का फ्रॉड किया है। थाना साईबर क्राईम सोनीपत में केस दर्ज किया गया।
थाना साईबर क्राईम सोनीपत के जांच टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक नवीन सिहं द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ दो आरोपी अमित, कांगङा हिमाचल प्रदेश व खुशविन्द्र वासी शेखावत मार्ग जयपुर राजस्थान पहले ही गिरफ्तार किया था। अब अन्य एक और आरोपी रुद्राक्ष बादल माहे वासी धौलपुर राजस्थान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय से 6 दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पुछताछ जारी है।