Pal Pal India

दूसरे दिन परशुराम मार्ग पर पुलिस ने चलाया चालान काटने का अभियान

 
 दूसरे दिन परशुराम मार्ग पर पुलिस ने चलाया चालान काटने का अभियान
 सिरसा, 31 जनवरी। सिरसा शहर में यातयात नियमों की अनदेखी करने तथा दुकानों के आगे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सही तरीके से अंजाम देने के लिए पुलिस की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
आज अभियान का नेतृत्व एएसपी दिप्ती गर्ग, डीएसपी किशोरी लाल, शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, यातायात थाना प्रभारी धर्मचंद ने किया। आज पुलिस की टीमों ने अंबेडकर चौक से भगवान परशुराम चौक के बीच सडक़ के दोनों तरफ अभियान चलाया। पुलिस टीमों ने सडक़ के दोनों ओर पार्क किए गए वाहनों की जांच की। जिन वाहनों के कागज नहीं मिले या शीशों पर काले रंग की फिल्म लगी हुई थी, उनके चालान किए। जो वाहन पीली लाइन से बाहर खड़े किए गए थे, उनके भी चालान किए। साथ ही चेतावनी दी गई कि आगे से कोई वाहन पीली लाइन के बाहर खड़ा मिला तो उसे इंपाउंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिन दुकानों के आगे सामान रखा हुआ था, उसे भी उठवाया गया। कई दुकानों के आगे लोहे के पाइप तथा टायर रखे हुए थे। उन दुकानदारों के हिदायत दी गई कि वे सडक़ पर सामान न रखे क्योंकि इससे यातायात बाधित होता है। इस मार्ग पर भी कुछ दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के आगे फल-सब्जी की रेहडिय़ां लगवा रखी हैं। पुलिस टीमों ने रेहड़ी वालों को भी पीली लाइन के अंदर ही रेहड़ी लगाने की हिदायत दी। खासकर राधा स्वामी सत्संग घर तथा अग्रवाल धर्मशाला के आसपास रेहडिय़ां लगती हैं जो यातायात में बाधा बनती हैं। शाम के वक्त तो रेहड़ी वाले अपनी-अपनी रेहडिय़ों को सडक़ पर ले आते हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिवस पुलिस टीमों ने बरनाला रोड पर चालान काटने का अभियान चलाया था।