भाजपा द्वारा सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर दर्ज झूठे केस में हुई जीत पर:
यूथ कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय के समक्ष किया जोरदार प्रदर्शन
Dec 18, 2025, 13:56 IST

सिरसा18 दिसंबर बीजेपी द्वारा बदले की राजनीति के चलते सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर दर्ज किए गए झूठे केस में हुई जीत पर जिला यूथ कांग्रेस ने हुडा स्थित भाजपा कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह (बग्गा नंबरदार) ने किया। इस मौके पर गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा सालों से बदले की राजनीति करती आई है। भाजपा ने बदले की राजनीति के चलते ही सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया, जिसमें पार्टी की जीत हुई। उन्होंने कहा कि इस केस में सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। गोविंद सिंह ने कहा कि कोर्ट ने यंग इंडियन मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावनापूर्ण करार दिया है। कोर्ट ने साफ किया कि ईडी के पास इस मामले में न तो कोई वैध एफआईआर है और न ही क्षेत्राधिकार। ऐसे में जांच की कार्रवाई कानून के दायरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह फैसला भाजपा सरकार की कथित बदनीयती और गैरकानूनी कार्रवाई का खुलासा है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव नवदीप कंबोज, प्रदेश महासचिव सतीश खिचड़, विधानसभा अध्यक्ष आनंद भांभू, ब्लॉक अध्यक्ष भारत नेहर, पंकज खारिया, परमवीर जैन, शिवराज रानियां, मोहित, लाखी ओढ़ां, मनमोहन गोयल सहित अन्य यूथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो:
फोटो:

