Pal Pal India

6 मई को श्रीमती नैना चौटाला के नामांकन पर दिखेगा हमारी जीत का नजारा: दुष्यंत चौटाला

 बरवाला में नैना चौटाला के चुनाव कार्यलय उद्घाटन पर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम
 
 6 मई को श्रीमती नैना चौटाला के नामांकन पर दिखेगा हमारी जीत का नजारा: दुष्यंत चौटाला 
उम्मीदवारों की सूची से जाहिर भाजपा की बी टीम है कांग्रेस: नैना चौटाला
हिसार/बरवाला, 28 अप्रैल: दिल्ली की संसद में हिसार की जनता को आवाज और हरियाणा को पहचान देंगी श्रीमती नैना चौटाला जी। राष्ट्रीय दलों के सांसद हरियाणा की आवाज संसद में उठने में विफल रहे हैं। मैंने 2014 से 2019 तक संसदीय कार्यकाल में जो भी कार्य किए वे सभी मील के पत्थर साबित हुए हैं। इसलिए निश्चित तौर पर नैना चौटाला जी को 2014 में मुझे मिले वोटों को सवाया करके हिसार की जनता माता जी को संसद में भेजने का काम करेगी। इसका ट्रेलर आपको श्रीमती नैना चौटाला जी के 6 मई को नामांकन दाखिल अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ के रूप में देखने को मिलेगा। यह बात पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज बरवाला में जजपा प्रत्याशी श्रीमती नैना चौटाला जी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं, समर्थकों व मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कही।
जजपा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज आप हिसार लोकसभा के किसी भी गाँव में चले जाओ हर सुख-दुख की जगह आपको हरे-पीले पानी के टैंकर खड़े दिख जाएंगे। अधिकतर रेलवे फाटकों पर पुल आपको दिखेंगे। गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का जाल मजबूत दिखेगा ये सब तब संभव हुआ जब आप सभी ने अपना दम-खम लगा कर मुझे संसद भेजा। उसके बाद 2019 में 10 विधायकों के रूप में ताकत जजपा को मिली तो पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिला कर हर दूसरी पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति व पार्षद की कुर्सी महिला को दी। अति पिछड़ा वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण दिला कर उनके जीवन स्तर में सुधार किया। लगातार संघर्ष कर बुढ़ापा पेंशन 3000 तक पहुँचवाई। यह जजपा की सरकार में हिस्सेदारी का ही परिणाम रहा कि पूरे देश में केवल हरियाणा में 14 फसलें एमएसपी पर खरीदी गई। फसलों का उथान और भुगतान तुरंत हो इसकी व्यवस्था हमने बनवाई। पार्टी के कामों और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना अब पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का फ़र्ज है, इसलिए अब आप सभी कमर कस के मैदान में कूद पड़ो व जजपा प्रत्याशियों को जितवाने का काम करो।
जजपा उम्मीदवार श्रीमती नैना चौटाला ने विरोधियों पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के हरियाणा में टिकट वितरण से साफ हो गया है की वह बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है। इसलिए जजपा के लिए इस बार सुनहरा अवसर है सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और मेहनत से घर-घर जाकर मतदाताओं तक पहुंच गए तो हमारी रिकॉर्ड तोड़ जीत को कोई रोकने वाला नहीं होगा।
इस अवसर पर चेयरमैन राजेंद्र लितानी, पार्टी जिलाध्यक्ष अमित बूरा, महिला जिलाध्यक्ष सुमित्रा मंगाली आदि ने भी सम्बोधित करते हुए नैना चौटाला को भारी मतों के अंतर से जितवाने की अपील की।