Pal Pal India

राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति देकर छात्राओं ने मचाया धमाल
 
राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

पल पल न्यूज: सिरसा, 18 मार्च। राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें  छात्राओं को कैंडल जलाकर लोरोएंस नाइटेंगल के नाम पर मंजू गर्ग ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिस में पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी एवं वेस्टर्न नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के चेयरमैन  नरेश कुमार गुप्ता, सेकेटरी  पुलकित गुप्ता एवं अंजली गुप्ता  ने शिरकत। विशिष्ठ  अतिथि मैनेजमेंट मेंबर राजेंद्र अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम के आरंभ में राजेंद्र स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल  कैलाश अरोड़ा एवं फार्मेसी प्रिंसिपल  संजीव कालरा ने सभी आए हुआ महमानों का   स्वागत किया। इस कार्यक्रम के आरंभ में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिस में प्राचार्या  कैलाश अरोड़ा एवं कुलविंदर कौर ने सभी छात्राओं को कैंडल जलाकर लोरोएंस नाइटेंगल के नाम पर मंजू गर्ग ने शपथ दिलाई। इसके उपरांत  नरेश गुप्ता  ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया और नर्सिंग प्रोफेशन में प्रवेश लेने के लिए उनको बधाई देते हुए  उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी एवं वेस्टर्न नृत्य की प्रस्तुति की गई। नर्सिंग छात्रा मनप्रीत, सिमरन एवम गुरजीत ने पंजाबी गिद्दा की प्रस्तुति की ओर सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत हरियाणवी लोक नाच के प्रस्तुति को गई जिस में छात्रा डिंपल, वंदना एवं पलक में नागड़ा के बया दी गीत पर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। प्राचार्य  कैलाश अरोड़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा और सेवा ही सबसे सर्वोपरि है, एवम सभी विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अगली कड़ी में छात्रा परनीत, रीतू एवं शमा ने पंजाबी भगड़ा पेश किया और पूरा माहौल रोमांचित हो उठा। समारोह के अंत में काउंसलर एकता कालरा  ने आए हुए सभी महमानों का धन्यवाद किया। उन्होंने  नर्सिंग प्रोफेशन के महत्व के बारे में बताया। जिसमें उन्होंने कहा कि इस प्रोफेशन में अपने जीवन यापन के लिए पैसे के साथ साथ समाज सेवा का उच्चतम दायत्व निभा सकते है। इस कार्यक्रम में फार्मेसी एवं नर्सिंग के अध्यापक उपस्थित रहे।