Pal Pal India

मंत्री संदीप सिंह को चंडीगढ़ कोर्ट से अभी राहत नहीं

 
मंत्री संदीप सिंह को चंडीगढ़ कोर्ट से अभी राहत नहीं
चण्डीगढ़, 13 सितंबर। हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को बुधवार को भी चंडीगढ़ कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जूनियर महिला कोच के वकीलों ने कहा कि उन्हें आरोपित मंत्री की जमानत एप्लीकेशन की कॉपी नहीं दी गई है। उसे लेने के लिए हमने कोर्ट में आवेदन दायर किया था, जिसके बाद कॉपी मिल गई है। अब उसको लेकर हम अपना जवाब दायर करेंगे। संदीप सिंह के खिलाफ जूनियर महिला कोच ने यौन शोषण का केस दर्ज करवा रखा है।

शिकायतकर्ता की ओर से समीर सेठी और दीपांशु बंसल एडवोकेट पेश हुए और उन्होंने आरोपित संदीप सिंह द्वारा दायर जमानत का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि आरोपित मंत्री अंतरिम राहत के लिए दबाव डाल रहे हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान हमने शिकायतकर्ता की ओर से इसका कड़ा विरोध किया है। हमने मंत्री के जमानत मांगे जाने पर अपनी तरफ से जवाब देने के लिए समय मांगा, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई टाल दी।