Pal Pal India

बीजेपी कितना भी जोर लगा ले इस बार सत्य, ईमानदारी की जीत होगी और प्रदेश के विकास का रास्ता खुलेगा – दीपेन्द्र हुड्डा

बीजेपी द्वारा पिछले चुनाव में बोले गए हर झूठ का हिसाब लेगी जनता – दीपेन्द्र हुड्डा
 
 बीजेपी कितना भी जोर लगा ले इस बार सत्य, ईमानदारी की जीत होगी और प्रदेश के विकास का रास्ता खुलेगा – दीपेन्द्र हुड्डा
भाजपा का कसूरवार हो सकता हूं लेकिन जनता का कसूरवार नहीं हूं – दीपेन्द्र हुड्डा 
  रोहतक, 30 जनवरी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कलानौर हलके की बूथ कमेटियों की बैठक ली और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का आशीर्वाद खाली नहीं जायेगा और हरियाणा में बदलाव लेकर आयेगा। आज पूरे प्रदेश व देश की नजर रोहतक लोकसभा सीट पर है। 2019 के चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद का प्रयोग करने वाली बीजेपी के निशाने पर एक बार फिर से दीपेन्द्र हुड्डा है। भाजपा ने 10 साल तक कोई काम किया नहीं, इस इलाके को विकास की पटरी से उतार दिया। अब चुनाव के पहले रोहतक में सारी बीजेपी आकर चुनावी दफ्तर खोल रही है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि भाजपा वाले 10 साल में कोई विकास कार्य करते। रोहतक में आईएमटीमेट्रोअस्पतालबाईपासलोगों के लिये सम्मान के दरवाजे खोलते। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज़ कसा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री जी गर्व से बोल रहे थे कि हरियाणा में आईआईएमएम्स-2 बाढ़साएफडीडीआई जैसे विश्वस्तरीय संस्थान हैं और वे इनका नाम गिनाकर श्रेय ले रहे थे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को सच बताना चाहिए कि ये सारे संस्थान दिन-रात मेहनत करके हरियाणा में किसने बनवाये हैं। कलानौर हलके में कार्यकर्ता सम्मेलन ने रैली का रूप ले लिया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि बीजेपी का नेतृत्व उन्हें चुनौती दे रहा है। यदि उनकी इजाजत हो तो वे बीजेपी की चुनौती स्वीकार कर लें। इसपर कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ दोनों हाथ उठाकर चुनौती स्वीकार करने की इजाजत दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने बीजेपी की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि बीजेपी कितना भी जोर लगा ले इस बार सत्यईमानदारी की जीत होगी और प्रदेश के विकास का रास्ता खुलेगा। रोहतक के चुनाव नतीजे की गूंज पूरे देश में जायेगी। जनता बीजेपी द्वारा पिछले चुनाव में बोले गए हर झूठ का हिसाब लेगी।  

 

दीपेन्द्र हुड्डा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्याग्रह के मार्ग पर अडिग रहकर देश को आज़ादी दिलाने के लिए जो संघर्ष किया वो हम सभी के लिए और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव न्याय-अन्यायसत्य-असत्यअहंकार व शराफत का चुनाव है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इलाके के लोगों ने उन्हें सत्ता में भी देखा है और विपक्ष में भी देखा है। उन्होंने गरीब को गणेश मानकर 20 साल अपने क्षेत्र के विकास के लिये ईमानदारी से प्रयास किया। उनका इतना ही कसूर है कि सच्ची ईमानदारी से इस इलाके को विकास की तरफ लेजाने का प्रयास किया और जब तक सांस है क्षेत्र की सेवा के लिये ईमानदारी से कोशिश करते रहेंगे। उन्होंने मौजूदा सांसद पर इलाके की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पूछा कि 5 साल में कोई बड़ा विकास कार्य कराया हो या संसद में इलाके की आवाज उठायी हो तो बताएं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास धनबलसत्ताबलसरकारी तंत्रबल है लेकिन उनके पास जनता का दिया हौसला है। लोग भी उनके साथ न्याय करेंगे। इस बार सच्चाईईमानदारीन्याय की जीत को कोई नहीं रोक सकता।  

 

उन्होंने क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि वो भाजपा के कसूरवार हो सकते हैं लेकिन जनता के कसूरवार नहीं हैं। चाहे चाहे सत्ता में रहे हों या विपक्ष में हमने इलाके के विकास के लिए दर्जनों बड़ी परियोजनाएं मंजूर कराई और उन्हें पूरा कराया। उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा पूरे देश में अकेला ऐसा लोकसभा क्षेत्र है, जहां देश के पांच सबसे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान आईआईटी, एम्स-2, आईआईएम, एफडीडीआई और आईएचएम मौजूद हैं। 2004 से 2014 के बीच यहां शिक्षा के 48 संस्थान बने। पूरे रोहतक लोकसभा में 257 स्कूल अपग्रेड हुए, 5 नये विश्वविद्यालय, 18 नये सरकारी कॉलेज, 18 नयी सरकारी आईटीआई, 8 नये सरकारी पॉलिटेक्निक, 2 नये केंद्रीय विद्यालय, 2 नये इंजीनियरिंग कॉलेज, 120 नये खेल स्टेडियम (1 राष्ट्रीय, 3 राज्य स्तरीय), 2 साई खेल प्रशिक्षण केंद्र (भारत सरकार), 4 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बने, गाँव और शहरों में 68 नये अस्पताल बनवाए। इसी प्रकार 1 नयी मेट्रो लाइन (बहादुरगढ़), 4 नयी ट्रेनें (रोहतक शताब्दी आदि), 2 नयी रेलवे लाइन (230 किमी,)20 रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी), 3 नयी आईएमटी - रोहतक, MET झज्जर, फुटवियर पार्क बहादुरगढ़ लगी। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 30 से ज्यादा नये उद्योग जिनमें मारुति, एशियन पेंट्स, पैनासोनिक, योकोहामा, डेंसो आदि आये, 2 नया थर्मल पावर प्लांट (झड़ली, खानपुर), 30706 गरीब परिवारों को मुफ्त प्लॉट दिलवाए, गांवों में 718 पेयजल परियोजनाएं, 1080 किमी के 12 राष्ट्रीय राजमार्ग मंजूर कराये। दी

 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हरियाणा की राजनीति में परिवर्तन का रास्ता खुल चुका है। पिछले 1 साल में 35 पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता बीजेपी-जेजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। पूरे प्रदेश में बदलाव का माहौल बन चुका है। प्रदेश के कोने कोने से एक ही आवाज आ रही है कि बीजेपी-जेजेपी की अहंकारी सरकार जायेगी और सबकी सुनवाई करने वाली, सबका मान-सम्मान करने वाली कांग्रेस सरकार आयेगी। उन्होंने जेजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जींदहिसारसिरसा कहीं 1 सीट से भी जेजेपी की जमानत नहीं बचेगी।

 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तय है। कांग्रेस सरकार बनने पर सरपंचों को उनके अधिकार दिलाएंगे। बुजुर्गों को 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशनगरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट की योजना दोबारा शुरु होगी और उन प्लॉट पर 3.5 लाख रुपये से इंदिरा आवास योजना के तहत मकानहर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडरहर परिवार को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, किसान को एमएसपी की गारंटीकिसान आंदोलन में शहीद किसान परिवारों के सदस्य को एक सरकारी नौकरीखिलाड़ियों के लिये पदक लाओपद पाओ नीति लागू होगीकर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीमबहादुरगढ़ मेट्रो को रोहतक, बल्लभगढ़ मेट्रो पलवल तक और नजफगढ़ मेट्रो को झज्जर तक लेकर आएंगे। महम इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी बड़ी परियोजनाओं से हरियाणा में विकास का पहिया दोबारा घूमेगा।

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक गीता भुक्कल, विधायक शकुंतला खटकविधायक कुलदीप वत्स, पूर्व विधायक संत कुमारचक्रवर्ती शर्मा, प्रो. वीरेंद्रबलराम दांगीजयदीप धनखड़फकीरचंद, बिट्टू हुड्डासोनू बुधवार, संजय अत्री, संतलाल वाधवा, कृष्णलाल पांचाल, बलराज बल्ले, सतबीर जांगड़ा, सतीश भांडु, कुशलानंद वशिष्ठ, जिला पार्षद सोनू पिलाना, पूर्व चेयरमैन अजय बिसला, पूर्व चेयरमैन विष्णु, पूर्व चेयरमैन अमित, अशोक मैना, अनिल सैनी, सतपाल टंक, राजेश बोट, लोकिराम प्रजापति, जिला पार्षद जय भगवान, निगम पार्षद कदम सिंह अहलावत, राजेश सैनी, मास्टर ओमप्रकाश चावला, निगम पार्षद कपिल, निगम पार्षद राम नारायण, निगम पार्षद लीला, बिट्टू सरदार, पूर्व निगम पार्षद जीता ठेकेदार, पूर्व निगम पार्षद जीता, पूर्व निगम पार्षद कोकन, सरपंच एसोसिएशन के अमर कबूलपुर, युवा जिलाध्यक्ष लल्ला, सेवा दल की सुनीता, निर्मला राठी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।