Pal Pal India

कोई भी दिव्यांग बच्चा ना रहे मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने से वंचित: उपायुक्त

 
कोई भी दिव्यांग बच्चा ना रहे मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने से वंचित: उपायुक्त

पल पल न्यूज: सिरसा, 1 फरवरी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला में सरकारी स्कूल में पढऩे वाला कोई भी दिव्यांग बच्चा मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने से वंचित रहे। चिन्हित किए गए सभी बच्चों की जांच कर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ इन बच्चों को मिल सके। इसके साथ ही अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं योजनाओं बारे भी अवगत करवाया जाए। उपायुक्त ने बुधवार को सामान्य अस्पताल में दिव्यांग बच्चों के लिए लगाए गए जांच शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारीकी से डॉक्टरों से दिव्यांगता जांच प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त ने दिव्यांगत बच्चों के अभिभावकों से भी बातचीत करते हुए बच्चों की एक्टिविटी बारे जानकारी ली। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सीएमओ संबंधित डॉक्टरों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र बच्चा दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित नहीं रहना चाहिए। सरकारी की योजनाओं का लाभ मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ही मिलना है, इसलिए इस कार्य में कोई ढिलाई बरती जाए। अभिभावकों को बच्चों की जांच के लिए शिविर में आने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला में चिन्हित सभी पात्र बच्चों का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया जाए। उपायुक्त ने शिविर में निरीक्षण के दौरान बच्चों की दिव्यांगता जांच प्रक्रिया की जानकारी पूरी गहनता से ली। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर द्वारा एक बच्चे की मानसिक जांच प्रक्रिया को देखा, जिसमें बच्चे से कागज पर आकृति बनवाई गई। डॉक्टर ने बताया कि इस प्रक्रिया से बच्चों की मानसिक स्तर को जांचा जाता है। उपायुक्त ने बच्चे को टोफी देकर अपना स्नेह जताया। उपायुक्त जांच शिविर में बच्चों के रजिस्ट्रेशन से लेकर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जाने तक की पूरी प्रक्रिया को देखा और जांचा। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर को निर्देश दिए कि बच्चों अभिभावकों कोई भी असुविधा हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि प्रात : 9 से सायं 4 बजे तक मेडिकल जांच कर दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं। दो फरवरी को खंड नाथूसरी चौपटा के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 61 दिव्यांग बच्चों तथा खंड ओढ़ां के 32 दिव्यांग बच्चों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे।  इस अवसर पर सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका, सीएमओ डा. मनीष बंसल, डीपीसी बुटा सिंह सहित संबंधित अधिकारी चिकित्सक मौजूद थे।