Pal Pal India

चिकित्सा स्तर व दवाओं की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं: राजेश चेतन

 29 वें निःशुल्क शिविर में 
180 मरीजों की जांच, 44  का होगा नेत्र ऑपरेशन 
 
 चिकित्सा स्तर व दवाओं की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं: राजेश चेतन 
180 मरीजों की जांच  भिवानी16 जुलाई जानी-मानी समाज सेविका और हर गरीब व जरूरतमंद की पीड़ा को कम करने में जीवन समर्पित करने वाली रमा देवी बगड़िया की पुण्य स्मृति में भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) ने आज 29 वें निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में किया। इसमें कुल  180 मरीजों की चिकित्सा जांच की गई। 44 रोगियों का नेत्र ऑपरेशन (लेंस वाला) के लिए चयन किया गया। कैंसर स्क्रीनिंग में 52 की ओरल जांच की गई। इनमें से 8 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर के लिए भी जांच हुई । एक मरीज को रेफर किया गया व पांच की प्री कैंसर तथा तीन की पैप जांच की गई।

शिविर में मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या शिविर के आयोजकों को और अधिक उत्साह से इस मिशन को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है। आज शिविर में भिवानी जिले के 20 गांवों के अलावा चरखी दादरी व  जींद जिलों के मरीज भी बड़ी संख्या में निःशुल्क चिकित्सा जांच के लिए पहुंचे।
भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों की चिकित्सा के स्तर व दवाओं की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 
बीपीएमएस अध्यक्ष ने बताया कि शिविर में लेंस प्रत्यारोपण संस्था की ओर से बिल्कुल निःशुल्क करवाया जाता है। नेत्र आपरेशन के लिए मरीजों को भिवानी से गुरुग्राम अस्पताल तक ले जाने और वापस लाने का खर्च भी बीपीएमएस की ओर से वहन किया जाता है। 15 दिन की दवा एवं चश्मे भी फ्री दिए जाते हैं।
 उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों और नेत्र जांच अरुणोदया डेसेरेट आई हास्पिटल(एडीईएच), गुरुग्राम के दक्ष डाक्टरों ने की। 
 कैंसर डिटेक्ट करने के लिए आशंकित मरीजों की निःशुल्क स्क्रीनिंग भी करवाई गई। किसी मरीज को कैंसर डिटेक्ट होता है तो दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में संस्था की ओर से इलाज करवाया जाता है।
भिवानी परिवार मैत्री संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि दान-पुण्य, धर्म और समाज सेवा के लिए विश्व भर में छोटी काशी के नाम से मशहूर भिवानी की संस्कृति के अनुरूप बीपीएमएस के चिकित्सा शिविरों में हजारों गरीब व जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर का दायरा और बढ़ाया जाएगा।