Pal Pal India

यमुनानगर में नही बना पुल, पढ़ाई के लिए हिमाचल जाते हैं हरियाणा के बच्चे

 
-- सढौरा विधानसभा के घाड़ क्षेत्र के लोगों ने पुल बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
 
  यमुनानगर में नही बना पुल, पढ़ाई के लिए हिमाचल जाते हैं हरियाणा के बच्चे
यमुनानगर,13 जून  सढौरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले घाड़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों ने गांव मद्दीपुर पर पुल बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
गुरुवार को इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजपाल छप्पर ने बताया कि घाड़ क्षेत्र के गांव मद्दीपुर पर पुल निर्माण को लेकर कई वर्षों से हम सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार ने हमारे इस क्षेत्र में बरसाती नदियों और बड़े नालों पर पुल बनाने की मूलभूत सुविधा जैसी मांग को आज तक पूरा नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि 12 गांवों के बीच में बनने वाले इस पुल से आसपास के 40 गांवों प्रभावित होते है। यह पुल तीन प्रदेशों को जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इस पुल के न बनने से हरियाणा प्रदेश के बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए हिमाचल प्रदेश के गांव पैरोडी में जाते हैं। वहीं बारिश के मौसम में कोई गर्भवती महिला या बीमार बुजुर्गों को लेकर आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सरकार यह दावा करती है कि सढौरा विधानसभा क्षेत्र में 900 करोड रुपये से अधिक के विकास कार्य कराए गए हैं। जबकि धरातल पर ना तो सड़के हैं और ना ही पुल है। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के झूठे दावे करती है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द हमारी इस मांग को पूरा नही किया तो हमें मजबूरन सड़कों पर आना पड़ेगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास के खोखले दावे करने वाली इस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।