Pal Pal India

नारनौलः भ्रष्टाचार के विरोध में वतन बचाओ मंच ने कराया मुंडन

 
नारनौलः भ्रष्टाचार के विरोध में वतन बचाओ मंच ने कराया मुंडन

नारनौल, 27 फ़रवरी। नारनौल में वतन बचाओ मंच के सदस्यों ने भ्रष्टाचार के विरोध में सोमवार को चौथी बार मुंडन करवाया। मुंडन के तुरंत बाद विधि विधान से घोड़ा को ग्रास दिया गया। मंच के अध्यक्ष उमाकांत छक्कड ने कहा कि उनका संकल्प है कि जब तक प्रशासन और सरकार भ्रष्टाचार के जनक नगर परिषद के अधिकारियों को बर्खास्त नहीं करती ये मुंडन संस्कार शहर के हर हिस्से में जारी रहेगा।

मंच के अध्यक्ष उमाकांत छक्कड ने कहा कि 3 महीने से अधिक का समय हो गया है पर प्रशासन इनके खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं करता और इस बात की जानकारी स्थानीय मंत्री को भी दे रखी है। उन्हें सारी बातें पता होने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। इसलिए इनके खिलाफ शीघ्रता से उचित कार्रवाई नहीं की गई तो 20 हजार पर्चे छपवाकर दुकान-दुकान घर-घर वितरित किया जाएगा।

लोगों को बताया जाएगा जो नेता और आला अधिकारी इनके खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करवाना चाहते वो इस भ्रष्टाचार का हिस्सा है। छक्कड़ ने कहा कि जो इस भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलता है उसको डराने या उसका मुंह बंद करने के लिए पद का दुरुपयोग करके झूठे मुक़दमे दर्ज करवा दिए जाते है। कई लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे लगे। उन्होंने बताया कि अगला कार्यक्रम के तहत गृह मंत्री अनिल विज के खुले दरबार में प्रार्थना पत्र लगाया जाएगा। उससे एक दिन पहले मुंडन और गधा ग्रास दिया जाएगा।