Pal Pal India

नारनौलः बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो की मौत

 
 नारनौलः बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो की मौत
 नारनाैल, 16 नवम्बर नारनौल में शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लाेगाें की हालत गंभीर बनी हुई है। कार सवार चाराें युवक आपस में दाेस्त हैं और एक सगाई समारोह में शामिल हाेने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे कब्जे में लेकर घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराते हुए हादसे की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक गांव गहली के रहने वाले आकाश (26) के मौसेरे भाई की बीती रात शुक्रवार काे सगाई थी। जिसमें उसके दोस्त गहली निवासी सुरेंद्र (45), अमित (30) और रघुनाथपुरा का रहने वाला विजेंद्र (25) शामिल होने कार से आए थे। चारों युवक एक कार में सवार होकर गांव गहली से धरसू जा रहे थे। जब वे गांव धरसू के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और पेड़ से सीधे जा टकराई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का पता चलते ही नारनौल की सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत चारों युवकों को बाहर निकाला। जिसमें आकाश और सुरेंद्र की मौत हो चुकी थी। वहीं गहली के अमित और रघुनाथपुरा के विजेंद्र काे गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।