Pal Pal India

नैना चौटाला ने भरी आंखों से मांगा खाप, किसान नेताओं से इंसाफ​​​​​​​

 
  नैना चौटाला ने भरी आंखों से मांगा खाप, किसान नेताओं से इंसाफ​​​​​​​
जींद, 11 मई  जेजेपी उम्मीदवार के काफिले पर हमले के बाद शनिवार को दाड़न खाप के गांव उचाना कलां में आयोजित ग्रामीण सभा में जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला भाषण देने के दौरान भावुक हो गईं। उनकी आंखों में आंसू आ गए।
भरी आंखों के साथ भाषण देते हुए नैना चौटाला ने कहा कि उचाना हलके से इस बात का इंसाफ मांगना चाहूंगी कि क्या बहन, बेटियों की इज्जत ऐसे गांव में की जाती है, जैसे रोजखेड़ा में महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की, दुपट्टे फाड़ गए। उन्होंने कहा कि दाड़न खाप से एक बेटी इंसाफ मांग रही है।
वहीं, जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर हुए हमले की सर्व जातीय दाड़न खाप चबूतरा पालवां के प्रधान सूरजभान घसो ने कड़े शब्दों में निंदा की। सूरजभान घसो ने कहा प्रजातंत्र ने हर किसी को अपनी बात रखने का हक होता है। किसी भी पार्टी का उम्मीदवार गांव में वोट की अपील के लिए आ सकता है।