Pal Pal India

नफे सिंह राठी हत्याकांड: बहादुरगढ़ में बाजार बंद करवाया

 
नफे सिंह राठी हत्याकांड: बहादुरगढ़ में बाजार बंद करवाया
 रोहतक, 18 अप्रैल  प्रदेश के कद्दावर राजनेताओं में शामिल नफे सिंह राठी की हत्या को 52 दिन बीत चुके हैं। वहीं परिजनों के आह्वान पर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सरकार को चेताने के लिए वीरवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सांकेतिक बाजारों को बंद रखा गया है। नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर सिंह राठी ने कहा बहादुरगढ़ बंद के जरिए पुलिस प्रशासन से हत्याकांड की साजिश का पर्दाफाश करने की मांग की है। उन्होंने कहा  अभी तक सीबीआई ने जांच शुरू नहीं की है । बता दें कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी 25 फरवरी की शाम को आसौदा से बराही के रास्ते बहादुरगढ़ लौट रहे थे। सांखोल के निकट स्थित रेलवे फाटक पर करीब 5 बजकर 10 मिनट पर चार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। इस हमले में नफे सिंह राठी व उनके साथी जयकिशन दलाल की मौत हो गई। जबकि निजी सुरक्षाकर्मी संजीत व गाड़ी चला रहे भांजे संजय जख्मी हो गए थे। घायल संजय के बयान पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के साथ ही नरेश कौशिक, कर्मवीर राठी, कमल राठी, रमेश राठी, सतीश राठी, गौरव राठी, राहुल राठी, बिजेंद्र राठी, संदीप राठी व पालेराम शर्मा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302, 307, 147, 148, 149 व आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।हत्या के बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट में ब्रिटेन बेस्ड गैंगस्टर नंदू ने ही नफे सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। हमलावरों की गाड़ी रेवाड़ी की पार्किंग से बरामद हुई। हत्यारे ट्रेन के जरिये नारनौल, अहमदाबाद और फिर मुंबई तक पहुंच गए। पुलिस ने आशीष और सचिन उर्फ सौरव नाम के दो शूटरों को गोवा से गिरफ्तार किया था। हत्यारों को गाड़ी उपलब्ध करवाने के आरोप में धर्मेंद्र निवासी बिजवासन दिल्ली को भी प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अमित गुलिया को प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई। मुख्य हत्यारे अतुल व नकुल की गिरफ्तारी नहीं होने, साजिशकर्ताओं और हत्या की वजह का खुलासा नहीं होने से परिजन व इनेलो कार्यकर्ता नाराज हैं।