Pal Pal India

पोर्टल पर हाजरी के विरोध में पालिका कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया काम

 
  पोर्टल पर हाजरी के विरोध में पालिका कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया काम
फतेहाबाद, 11 अप्रैल । एसडब्ल्यूएम पोर्टल पर सफाई कर्मचारियों की हाजरी लगाने के आदेश के विरोध में शुक्रवार को जिले की पांचों इकाइयों फतेहाबाद, भूना, रतिया, जाखल व टोहाना के सफाई कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर काम किया और सरकार के फैसलों की कड़े शब्दों में निंदा की। नगरपालिका कर्मचारी संघ ने प्रशासन को 12 अप्रैल दोपहर तक का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने पोर्टल पर हाजरी के फैसले को वापस नहीं लिया और कर्मचारियों की न्याय संगत मांगों को पूरा नहीं किया तो संघ आंदोलन को तेज करेगा। नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला सचिव विजय ढाका ने बताया कि वर्षों से पालिका रोल लगे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पोर्टल से हाजरी लगाने के आदेश के विरोध में व बेगार प्रथा के खिलाफ संघ लगातार आंदोलनरत है। सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, रात्रि सफाई के नाम पर कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा। इन कर्मचारियों को 2-3 महीनों में एक बार ही वेतन दिया जाता है। वहीं कोई साप्ताहिक छुट्टी तक नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि शहर की लगातार बढ़ रही जनसंख्या को देखते हुए नए पदों की जरूरत है लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान देने की बजाय कर्मचारियों पर ही काम का बोझ डाला जा रहा है। कर्मचारी नेता ने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, रात्रि सफाई जैसे कार्यों के लिए अलग से कर्मचारी लगाए जाने चाहिएं। जिला सचिव विजय ढाका ने कहा कि अगर 12 अप्रैल दोपहर तक इन मांगों का समाधान नहीं हुआ तो संघ यूनियन की मीटिंग करके बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी फतेहाबाद प्रशासन की होगी