Pal Pal India

नगर परिषद ने अतिक्रमणकारियाें के काटे चालान

 
 नगर परिषद ने अतिक्रमणकारियाें के काटे  चालान
रेवाड़ी, 7 नवंबर  अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि के दिशा निर्देशों पर रेवाड़ी शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद का अभियान निरंतर जारी है। नगर परिषद टीम ने गुरूवार को शहर के अम्बेडकर चौक, बावल चौक तथा बस अड्डा क्षेत्र सहित व्यस्त स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई। इस दौरान सडक पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले 12 लोगों के चालान काटे गए और सड़कों पर रखा काफी सामान जब्त कर लिया गया। गंदगी फैलाने पर दुकानदारों को चेतावनी दी गई। इस अभियान के दौरान कई जगहों से टीम ने सड़कों पर रखा सामान हटवाया। अतिक्रमण करने वालों को समझाते हुए चेतावनी दी गई कि भविष्य में सामान सड़क पर रखा तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।