Pal Pal India

नगर निगम ने शव दाह गृह को भेजा साढ़े पांच लाख रुपए टैक्स का नोटिस

 
 नगर निगम ने शव दाह गृह को भेजा साढ़े पांच लाख रुपए टैक्स का नोटिस
फरीदाबाद, 21 मार्च  नगर निगम, फरीदाबाद ने शहर के शव दाह गृह को साढ़े पांच लाख रुपए टैक्स जमा कराने का नोटिस भी भेजा है। टैक्स जमा नहीं कराने पर सील करने की भी चेतावनी कर्मचारी ने दे डाली। जब शव दाह गृह के केयर टेकर ने गुरुवार को उच्चाधिकारियों के सामने इस मामले को रखा तो जांच करने पर पता चला कि यह नोटिस प्रॉपर्टी आईडी में हुई गलती से वजह से जारी हो गया है।
नगर निगम बल्लभगढ़ जोन की ओर से तिगांव रोड पर बनाए गए शवदाह गृह को नगर निगम की ओर से साढ़े पांच लाख रुपये का नोटिस भेज दिया गया। वहीं मौजूद कर्मचारी को टैक्स नहीं भरने पर शवदाह गृह सील करने की भी चेतावनी दी गई। कर्मचारी ने नोटिस की जानकारी केयरटेकर बालकृष्ण शर्मा को दी। साढ़े पांच लाख का नोटिस देखकर बालकृष्ण शर्मा भी पूरी तरह से हतप्रभ रह गए। वह नोटिस लेकर तुरंत नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने क्षेत्रीय कर अधिकारी कार्यालय में अपनी शिकायत दी। कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों ने भी बालकृष्ण शर्मा से कहा कि उनको टैक्स जमा कराना पड़ेगा।
इसके बाद केयरटेकर क्षेत्रीय कर अधिकारी विजय सिंह से मिले। इसके बाद उनकी समस्या का समाधान हुआ। क्षेत्रीय कर अधिकारी विजय सिंह ने कहा कि यह नोटिस प्रॉपर्टी आईडी की गलती की वजह से जारी हुआ है। कई प्रॉपर्टी आईडी आपस में अटैच हो गईं, इसलिए कई जगह गलत नोटिस गए हैं। यह नोटिस भी प्रॉपर्टी आईडी में गलती होने की वजह से चला गया है। इसमें जल्द सुधार कर लिया जाएगा।