Pal Pal India

एमपी रोही के सरपंच प्रतिनिधि व परिवार के साथ की मारपीट

 
 एमपी रोही के सरपंच प्रतिनिधि व परिवार के साथ की मारपीट
फतेहाबाद, 4 फरवरी गांव मोहम्मदपुर रोही के सरपंच ने गांव के तीन युवकों पर उसके व उसके परिवार के साथ मारपीट करने और गाड़ी का शीशा तोडऩे का आरोप लगाया है। इस मामले में रविवार को सदर फतेहाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव एमपी रोही के सरपंच प्रतिनिधि रतन सिंह ने कहा है कि गत दिवस शाम को उसका लडक़ा अमनदीप सिंह गाड़ी लेकर घर आ रहा था। अमनदीप के साथ उसकी बहन संतोष भी थी। जैसे ही वे घर के पास पहुंचे तो गांव के ही मंगल सिंह, जसवीर सिंह व सुंदर सिंह ने उसके लडक़े की गाड़ी को रूकवा लिया और कहा कि उसने जसवीर सिंह के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी है जबकि अमनदीप ने कहा कि उसने कोई गाड़ी नहीं चढ़ाई। इस पर तीनों युवकों ने अमनदीप व उसके बहन संतोष दोनों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया और इनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
इस बारे पता चलते ही वह भी मौके पर पहुंचा तो तीनों युवकों ने उसके साथ भी झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान जसवीर सिंह ने गली में ईंट उठाकर गाड़ी का अगला शीशा तोड़ दिया। लोगों को इकट्ठा होते देख तीनों युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। बाद में उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।