सांसद ने सिरसा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किए श्रद्धासुमन अर्पित

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को डॉ. अंबेडकर जयंती पर सिरसा में अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किए और देशवासियों को अंबेडकर जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान को बचाना है क्योंकि संविधान सुरक्षित रहेगा तो देश सुरक्षित रहेगा, देश के लोग सुरक्षित रहेंगे, आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम सब मिलकर 36 बिरादरी, समाज, देश और वंचित वर्ग के लिए काम करेंगे।
वे सोमवार को सिरसा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। सैलजा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान, समानता, न्याय और स्वाभिमान का मार्ग दिखाया। संविधान में हर नागरिक को बराबरी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय का अधिकार सुनिश्चित किया। डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं थे, वे एक समाज सुधारक, आर्थिक विशेषज्ञ, लेखक और नारी सम्मान के प्रबल पक्षधर भी थे। कुमारी सैलजा ने कहा कि आज हम सबको मिलकर संविधान को बचाना है, अगर संविधान सुरक्षित हैे तो समाज सुरक्षित हे, देश सुरक्षित है, देश के लोग सुरक्षित है उनके अधिकार सुरक्षित है। हम सभी को मिलकर 36 बिरादरी, समाज, देश और वंचित वर्ग के लिए काम करना होगा, देश के भाइचारे को बचाना होगा। इस मौके पर कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, वीरभान मेहता, संदीप नेहरा एडवोकेट, मोहित शर्मा, राजेश चाडीवाल, लादूराम पूनिया आदि मौजूद थे।
सोमवार सुबह हिसार के लघु सचिवालय में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किए। कुमारी सैलजा ने उपस्थित जनों से बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करने का भी आह्वान किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सुदृढ़ लोकतांत्रिक व्यवस्था की पैरवी की। वे हमेशा सामाजिक न्याय व समानता के प्रबल पक्षधर रहे, इसलिए उन्होंने दलितों के उत्थान के लिए शिक्षा पर विशेष बल दिया। इस दौरान डॉ. अंबेडकर महासभा के प्रधान रघुवीर सुंडा, राजकुमार मुवाल, महासचिव सतबीर सभरवाल, एडवोकेट बजरंग इंदल, हरपाल बूरा, भूपेंद्र गंगवा, अश्विनी शर्मा, मनोज राठी, संदीप बूरा प्रधान हिसार बार, शमीर भाटिया सचिव बार,एडवोकेट किशोर दहिया, रतन बडग़ुज्जर, सतेंद्र सिंह, राजाराम, एस. पी. परिहार, ज्ञानचंद, मिया सिंह, शैलेश वर्मा, महेंद्र नारंग, बाला देवी खेदड़, कृष्ण सातरोड़, दारा सिंह, कमलेश राय, सुरेंद्र सैनी, विजेंद्र कपूर, बाला देवी, सुभाष वर्मा, जगदीश बिश्नोई, हरिकिशन प्रभुवाला, सुनील सहदेव, सुनील भारद्वाज, बंसीलाल गोदारा व श्वेता शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हांसी में रविवार देर रात पत्रकारों से बातचीत करते हुए सैलजा ने कहा कि बिजली दरों में बढ़ोतरी सिर्फ ट्रेलर है, नशा और बेरोजगारी पर भाजपा सरकार ने मौन साधा हुआ है। वे यहां कांग्रेस नेता तेलुराम जांगड़ा की बेटी के निधन पर शोक व्यक्त करने आई थी। हिसार एयरपोर्ट के कई बार हो चुके उद्घाटन पर भी चुटकी लेते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि न जाने कितनी बार और इस हवाई अड्डे का उद्घाटन होना है। भाजपा सरकार के 06 माह के कार्यकाल के बाद भी मुद्दे आज तक ज्यों के त्यों बने हुए है। भाजपा ने महिलाओं के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है। प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर सरकार को घेरा कि नशे हद से बढ़ रहे हैं। बेरोजगारी भी चरम पर पहुंच चुकी है। बिजली के रेट में बढ़ोतरी पर संसद ने कहा कि यह सिर्फ एक ट्रेलर है। आगे आगे देखते जाओ क्या होगा।