Pal Pal India

सांसद कुमारी सैलजा ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने की उठाई मांग धुंध में हुए 16 हादसों पर जताई चिंता, कहा- मैंने पहले ही केंद्र सरकार को चेताया था

 
  सांसद कुमारी सैलजा ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने की उठाई मांग  धुंध में हुए 16 हादसों पर जताई चिंता, कहा- मैंने पहले ही केंद्र सरकार को चेताया था
 चंडीगढ़, 15 दिसंबर।  

हरियाणा में घने कोहरे के कारण हुए 16 बड़े सड़क हादसों में 106 वाहनों की टक्कर, पांच लोगों की मौत और 103 घायलों की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। सैलजा ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा किसी भी जिम्मेदार सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जल्द ठोस कदम उठाएगी।

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि उन्होंने पहले ही भारत सरकार को सुझाव दिया था कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर मजबूत प्रकाश व्यवस्था की जाए, ताकि धुंध वाले दिनों में दृश्यता बनी रहे और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। लेकिन आवश्यक कदम न उठाए जाने के कारण आज इतनी बड़ी संख्या में हादसे सामने आए हैं। सांसद ने कहा कि सर्दी की पहली धुंध ने ही सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमजोरियों को उजागर कर दिया है। 16 हादसों में 106 वाहन टकराना और करोड़ों रुपये का नुकसान होना प्रशासनिक लापरवाही की ओर संकेत करता है। पांच परिवारों ने अपने परिजन खो दिए और 103 से अधिक लोग घायल हुए यह स्थिति बेहद गंभीर है। सांसद ने कहा कि सरकार को बिना किसी देरी के तत्काल आदेश जारी करना चाहिए कि जहां-जहां हाई-मास्ट व स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। खराब रोशनी सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रही है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि तेज रफ्तार वाले मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता है। जहां दृश्यता कम होती है, वहां नई स्ट्रीट लाइटें लगाकर सड़क सुरक्षा को उच्च स्तर पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इन स्थानों का जल्द सर्वे कराकर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। सांसद ने यह भी कहा कि कोहरे के दिनों में ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष प्रोटोकॉल लागू किए जाएं। चेतावनी संकेत, स्पीड कंट्रोल व्यवस्था और पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। सांसद ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा किसी भी जिम्मेदार सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जल्द ठोस कदम उठाएगी।
 
बॉक्स

देश इस समय राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ खड़ा है: सैलजा 

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की भव्य रैली ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश इस समय राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ खड़ा है। रैली की उल्लेखनीय सफलता के बाद यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कही। कुमारी सैलजा ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और   प्रियंका गांधी ने आह्वान किया है, देशभर में एक नई गूंज उठी है, हम संविधान को कमजोर नहीं होने देंगे। लोकतंत्र हमारी शक्ति है और इसे किसी भी कीमत पर मजबूत रखा जाएगा। जनता की आवाज को दबाने की हर कोशिश का डटकर मुकाबला किया जाएगा। सांसद ने कहा कि हम सब मिलकर वोट चोरी के खिलाफ इस संदेश को घर-घर पहुंचाएंगे। लोकतंत्र पर किसी भी तरह के प्रहार को स्वीकार नहीं किया जाएगा। हर नागरिक के वोट की रक्षा हमारा संकल्प और कर्तव्य है, और इस अभियान में पूरा हरियाणा और पूरा देश एकजुट खड़ा है।