मानसून सत्र: शून्यकाल का समय बढ़ाने की मांग पर कांग्रेस का हंगामा
चंडीगढ़, 29 अगस्त। हरियाणा असेंबली में चल रहे तीन दिवसीय मानसून सत्र के अंतिम दिन की शुरुआत प्रश्नकाल से शुरू हुई। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने खेल दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने सीईटी का मसला उठाया।
उन्होंने कहा कि सीईटी में अभ्यर्थियों को उम्र में छूट देने की बात कही गई थी, लेकिन इसकी सूचना जारी नही हुई। जो बच्चे सीईटी पास कर चुके हैं उनको कब नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सीईटी के प्रश्न सेट करने वाली एजेंसी पर क्या कार्रवाई की गई है। रातभर अभ्यर्थी पेपर का इंतजार करते रहे कि पेपर होगा भी या नहीं। सरकार स्थिति स्पष्ट करे।
सीएम मनोहर लाल ने जवाब देते हुए कहा कि कुल 64 ग्रुप बनाए हैं, सबकी अलग परीक्षा होगी। पहले वे परीक्षा ली हैं जिनमें प्रश्नों की संख्या ज्यादा है। सवाल रिपीट होने का मसला आया है, लेकिन कोर्ट में मामला विचाराधीन है उसके अनुसार कदम उठाया जाएगा। 52 साल से अधिक के उम्मीदवार जो परीक्षा स्थगित होने से ओवर एज हुए है, सरकार उन्हें चांस देगी।
तीन बेस्ट एमएलए चुने गए
प्रश्नकाल के उपरांत सदन में सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार समिति ने बेस्ट विधायक चुने। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बेस्ट विधायक पुरस्कार के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि असीम गोयल (भाजपा), जोगी राम सिहाग (जेजेपी) और अमित सिहाग (कांग्रेस) को सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया है। सीएम मनोहर लाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर व डिप्टी स्पीकर ने तीनों विधायकों को सम्मानित किया।
प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद शून्यकाल में समय बढ़ाने की मांग पर कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा। स्पीकर ने कहा 20 विधायकों के नाम ड्रॉ से निकाले जाते हैं और शून्यकाल एक घंटे का होता है।
जमीन फाइनल होने पर बनेगा मेडीकल कॉलेज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि बजट सत्र 2022-23 के दौरान दादरी में चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी, जैसे जमीन चिन्हित हो जाएगी निर्माण शुरू हो जाएगा। निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने दादरी में मेडीकल कॉलेज के निर्माण के कार्य शुरू होने को लेकर सवाल पूछा था।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- नहीं खुलेगा ट्रामा सेंटर
भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव ने सवाल किया कि रेवाड़ी जिले में गुरावड़ा के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में ट्रॉमा सेंटर खोलने का क्या कोई प्रोविजन है, क्योंकि बहुत सख्त आवश्यकता है ट्रॉमा सेंटर की। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि एक ट्रॉमा सेंटर से दूसरे ट्रॉमा सेंटर की दूरी 50 किलोमीटर होनी चाहिए, इसलिए ट्रॉमा सेंटर नहीं खुलेगा। विज ने बताया कि सीएचसी को अपग्रेड करवा देंगे, पर वह ट्रॉमा सेंटर नही होगा। क्योंकि उसके लिए अलग से बजट की जरूरत पड़ती है।