Pal Pal India

मोदी की गारंटी तो मनोहर लाल पर ही फेल हो गई: दिव्यांशु बुद्धिराजा

 
  मोदी की गारंटी तो मनोहर लाल पर ही फेल हो गई: दिव्यांशु बुद्धिराजा
 करनाल, 4 मई  कांग्रेस पार्टी की करनाल इकाई द्वारा आगामी लोकसभा और करनाल विधान सभा के उपचुनाव के लिए स्थानीय कंबोज धर्मशाला में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हवन पूजन किया गया जिसमें तरलोचन सिंह विधानसभा प्रत्याशी एवं दिव्यांशु बुधिराजा लोकसभा प्रत्याशी मुख्य यजमान रहे। इस अवसर पर करनाल के सभी कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे हवन के बाद कार्यकर्ताओ की एक मीटिंग हुई । जिसमे चुनाव से संबंधित विभिन्न मुददों पर विस्तृत चर्चा हुई । मीटिंग को पूर्व विधायिक सुमिता सिंह, पूर्व विधायक नरिंदर सांगवान, प्रो. राजेश वैध, वरिष्ट नेता रघबीर संधू, उषा तुली अध्यक्ष महिला कांग्रेस, अशोक खुराना, राज कुमार वाल्मीकि, राम सरन भोला, पप्पू लाठर, विनोद तितोरिया पूर्व पार्षद, ललित अरोडा, रणपाल संधू, हरी राम साबा, रमेश सैनी, सुरजीत सैनी, मुकुल वर्मा, प्रेम मल्वानिया, जोगा अघी, डॉ. गीता, मीनू दुआ, संतोष तेजन, रानी कंबोज, गुरविंदर कौर, अंशुल लाठर, अधिवक्ता अमनदीप, दया राम, रोहित जोशी, अमर जीत धीमान, टिंकू वर्मा ने संबोधित किया। इस सभा में सैकडों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभी ने एकजुट होकर यह फैसला लिया कि भाजपा सरकार द्वारा जनता के साथ किये गए वायदे पूरे न करने और विकास न करने के विरोध में भाजपा को करारी शिकस्त देना जरूरी है । सभी ने एकजुटता दिखाते हुए तरलोचन सिंह विधानसभा प्रत्याशी एवं दिव्यांशु बुधिराजा लोकसभा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का प्रण लिया।