Pal Pal India

सामान्य कपड़े पहनने पर ही विधायक नीरज शर्मा को मिलेगी सदन में एंट्री: स्पीकर

नीरज शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर हुए घटनाक्रम में पुलिस के खिलाफ की कार्रवाई की मांग 
 
नीरज शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर हुए घटनाक्रम में पुलिस के खिलाफ की कार्रवाई की मांग 
चंडीगढ़, 30 जनवरी एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के कपड़ों को लेकर छिड़ा विवाद गहराता जा रहा है। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने साफ कर दिया है कि अगर बजट सत्र के दौरान शर्मा ने यह कपड़े नहीं त्यागे तो उन्हें सदन के भीतर नहीं आने दिया जाएगा।
नीरज शर्मा के कपड़ों के कारण ही उन्हें 26 जनवरी को राज्यपाल के एट होम कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया गया। दरअसल, कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने 2 हफ्ते पहले चंडीगढ़ में अपने वस्त्रों का त्याग कर सरकार के विरोध में लिखे गए स्लोगन वाले वस्त्र पहने हैं। चंडीगढ़ में उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया था कि सरकार की ओर से उन्हें उनकी विधानसभा में विकास कार्यों के लिए 28 करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक यह राशि रिलीज नहीं की गई है, जिसे लेकर नीरज शर्मा विरोध जता रहे हैं।
अब नीरज शर्मा ने विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को पत्र लिखकर 26 जनवरी को हुए घटनाक्रम की शिकायत की थी। इसके लिए नीरज शर्मा ने विधानसभा स्पीकर से मुलाकात के लिए समय मांगते हुए कहा है कि उनके कपड़ों पर कोई भी असंसदीय व अमर्यादित बात नहीं लिखी हुई है। इसके बावजूद पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसकी जांच करके कार्रवाई की जाए।
विधानसभा स्पीकर ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ऐसे कपड़ों के साथ विधानसभा में एंट्री नहीं दी जाएगी। स्पीकर ने कहा कि विधायक को बजट सत्र के दौरान मर्यादित कपड़ों में ही प्रवेश दिया जाएगा। स्पीकर ने आईएएस एसोसिएशन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भी काले बिल्ले लगाकर विधानसभा में विरोध जताया था, उस समय भी सभी आईएएस को बाहर जाने को कह दिया गया था। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विरोध जताना अलग बात है, लेकिन विधानसभा सदन की मर्यादा जरूरी है। स्पीकर ने कहा कि सदन की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए नीरज शर्मा अगर सही कपड़े पहनकर आएंगे तो ही उन्हें सदन के भीतर आने दिया जाएगा।