फतेहाबाद के जाखल में बदमाशों ने सरपंच के घर पर किया पथराव
Jan 5, 2025, 14:12 IST
फतेहाबाद, 5 जनवरी जिले के जाखल क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ आमजन द्वारा चलाई जा रही मुहिम से ऐसे धंधे से जुड़े लोग भडक़े हुए है। शनिवार देर रात भी कुछ बदमाशों ने जाखल के सरपंच के घर पर पथराव कर दिया। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें 5-6 लोग सरपंच के घर पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम की अगुवाई स्वयं सरपंच कर रहे हैं, ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि नशा तस्करों से जुड़े बदमाशों ने ही पथराव कर सरपंच को डराने की कोशिश की है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भी काफी रोष है।जाखल गांव के सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि दिसम्बर महीने में क्षेत्र को नशामुक्त करने को लेकर उन्होंने आम लोगों को साथ लेकर ऐसे धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ मुहिम शुरू की थी। तब पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था। जाखल की बाजीगर बस्ती में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंचे लोगों पर दिसंबर माह में महिलाओं ने घर की छत से ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया था। जाखल थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आधी रात की यह घटना है। सीसीटीवी फुटेज में धुंध के कारण कुछ ज्यादा चेहरे नजर नहीं आ रहे, लेकिन फिर भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। प्रभारी ने बताया कि जाखल क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई हुई है। डायल 112 भी सक्रिय है। नशा तस्करों पर भी लगाम लगाई जा रही है।